साइबर मामले की पड़ताल में देवघर पहुंची मेघालय पुलिस

देवघर: साइबर क्राइम मामले की पड़ताल में मेघालय की पुलिस टीम बुधवार को देवघर पहुंची. यहां पुलिस कार्यालय से संपर्क करने के बाद मेघालय की पुलिस टीम नगर इंस्पेक्टर के कार्यालय में पहुंची. कांड के आइओ नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय से संपर्क कर कुंडा थाने में दर्ज हुए साइबर कांड की एफआइआर कॉपी व जब्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:34 AM

देवघर: साइबर क्राइम मामले की पड़ताल में मेघालय की पुलिस टीम बुधवार को देवघर पहुंची. यहां पुलिस कार्यालय से संपर्क करने के बाद मेघालय की पुलिस टीम नगर इंस्पेक्टर के कार्यालय में पहुंची. कांड के आइओ नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय से संपर्क कर कुंडा थाने में दर्ज हुए साइबर कांड की एफआइआर कॉपी व जब्ती सूची आदि प्राप्त किया. इसके बाद आरोपितों को रिमांड पर लेने के बारे में बातचीत की.

इंस्पेक्टर के बताये अनुरूप मेघालय पुलिस की टीम कोर्ट गयी व कुंडा थाने में दर्ज साइबर मामले के आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिये अर्जी दिया. बताया जाता है कि मेघालय के शिलांग सदर थाना के एसआइ जिम्मी तेमन एम मारम व पी बर्मन के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम यहां पहुंची है. दोनों एसआइ ने बताया कि उनलोगों के इलाके में करीब पांच दर्जन से अधिक लोगों से साइबर ठगी हुई है. उन कांडों में भी कुंडा थाना के आरोपितों की सहभागिता है. ऐसे में पूछताछ के लिये मेघालय पुलिस भी कुंडा थाना कांड संख्या 526/15 के आरोपितों जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धरुआडीह निवासी सूरज मंडल उर्फ सुकदेव मंडल, महेंद्र मंडल व चरघरा निवासी विजय कुमार मंडल को पूछताछ के लिये रिमांड पर लेने की तैयारी में है.

इन तीनों आरोपितों को रिमांड पर ले गयी है पुणो पुलिस : पुणो पुलिस कुंडा थाना कांड संख्या 526/15 के आरोपितों जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धरुआडीह निवासी सूरज मंडल उर्फ सुकदेव मंडल, महेंद्र मंडल व चरघरा निवासी विजय कुमार मंडल को कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर ले गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक इन आरोपितों को चार दिनों की रिमांड पर पुणो पुलिस ने साथ ले गया है. पुणो का कई सिम कार्ड भी आरोपितों के पास से बरामद हुआ था. मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड से ग्राहकों का सत्यापन किया गया था. पुणो निवासी नंदू राम के खाते से 1.5 लाख रुपया उड़ाया था.

घोरमारा में नहीं थम रहा साइबर क्राइम :
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा व बांक गांव से साइबर क्राइम का जाल दिनों-दिन फैलता जा रहा है. इस गिरोह का सरगना अपना जाल इस क्षेत्र के युवाओं में फैला रहा है. कल तक साइकिल पल चलने वाला गिरोह का सरगना महंगी वाहनों का मालिक बनता जा रहा है. घोरमारा तालाब के समीप व नीचे टोला में गिरोह के सरगना अपने नेतृत्व में साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दे रहा है. इस दोनों स्थानों पर बंगाल की पुलिस का छापा भी पड़ा था, बावजूद पुलिस कुछ खास नहीं कर पायी. पुलिस को करमाटांड़ के पकड़ाये साइबर क्राइम में शामिल युवकों का कनेक्शन घोरमारा के साइबर क्राइम से जुड़े युवकों का नाम मिला था. पुलिस अब सबूत की तलाश में है. घोरमारा के गिरोह का साइबर क्राइम का खेल त्रिकुट पहाड़, घोंघा जंगल, बांझी जंगल व पत्तरबोना जंगल का फायदा उठाकर चल रहा.

Next Article

Exit mobile version