14 से प्री मानसून की बारिश

देवघर: आने वाले कई दिन गरमी और सतायेगी. 11 से 15 जून तक 40 से 47 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहेगा. लू भी चलते रहने की संभावना जतायी जा रही है. अगले दो-चार दिन तक लोगों को राहत की उम्मीद नहीं है. झारखंड में मॉनसून 20 से 22 जून के बीच प्रवेश करने की संभावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:49 AM
देवघर: आने वाले कई दिन गरमी और सतायेगी. 11 से 15 जून तक 40 से 47 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहेगा. लू भी चलते रहने की संभावना जतायी जा रही है. अगले दो-चार दिन तक लोगों को राहत की उम्मीद नहीं है. झारखंड में मॉनसून 20 से 22 जून के बीच प्रवेश करने की संभावना है. लेकिन 14 से प्री मानसून की बारिश हो सकती है.
इसी बीच गरमी की छुट्टी के बाद कई प्राइवेट स्कूल भी खुल गये हैं और कुछ खुलने वाले हैं. सरकारी विद्यालय में तो गरमी की छुट्टी ही नहीं होती है. ऐसे में स्कूली बच्चों को इस तपिश में काफी परेशानी ङोलना पड़ रहा है.
गुरुवार का दिन भी रहेगा गर्म : भारतीय मौसम विज्ञान की भविष्यवाणी के मुताबिक गुरुवार को दिन गर्म रहेगा. 11 जून को तकरीबन 47 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है. 15 जून से तापमान में गिरवाट की संभावना जतायी जा रही है. फिर भी 40 डिग्री से कम तापमान नहीं होगा. गरमी रहेगी लेकिन बारिश के कारण तापमान में कमी आयेगी. लेकिन उमस भरी गरमी से अभी लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है.
15 जून को होगी 9 एमएम बारिश : मौसम विज्ञान के अनुसार 15 जून को 9 एमएम बारिश होने की संभावना होगी. बताया जा रहा है कि जो बारिश जून में होगी, मानसून की बारिश है. वहीं 14 जून को देवघर में मानसून की बारिश होगी, 14 को 03 एमएम ही बारिश होगी. लेकिन तापमान कम नहीं होगा. 14 को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.
तारीख डिग्री सेल्सियस
11 जून 47
12 जून 44
13 जून 45
14 जून 45
15 जून 40

Next Article

Exit mobile version