कांवरियों के लिए आठ किमी का बनेगा कॉरिडोर, श्रावणी मेले की तैयारी

देवघर : सर्किट हाउस के सम्मेलन कक्ष में प्रमण्डलीय आयुक्त फिदलिस टोप्पो की अध्यक्षता में श्रवणी मेला की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में बैद्यनाथधाम और बासुकिनाथधाम में श्रवणी मेले की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान देवघर के विभिन्न विभागों ने तकरीबन 17 करोड़ की डिमांड सरकार से करने का प्रस्ताव तैयार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 6:10 AM
देवघर : सर्किट हाउस के सम्मेलन कक्ष में प्रमण्डलीय आयुक्त फिदलिस टोप्पो की अध्यक्षता में श्रवणी मेला की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में बैद्यनाथधाम और बासुकिनाथधाम में श्रवणी मेले की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान देवघर के विभिन्न विभागों ने तकरीबन 17 करोड़ की डिमांड सरकार से करने का प्रस्ताव तैयार किया है. वहीं बासुकिनाथ नगर पंचायत ने मेला व्यवस्था के लिए 94 लाख की डिमांड भेजा है.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में आयुक्त श्री टोप्पो ने कहा कि कांवरियों के लिए इस बार भी पूर्व की तरह ही व्यवस्था रहेगी. पिछले वर्ष जो कमियां महसूस की गयी थी, उसे इस साल दुरुस्त किया जायेगा. आयुक्त ने कहा कि लंबी कतार में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है, इसलिए इस बार चार किमी की जगह लगभग आठ किमी कॉरिडोर का निर्माण होगा. कांवरिया पथ सहित अन्य सभी तैयारी मेले से पूर्व कर लेने का निर्देश दिया गया है. कांवरिया पथ पर गड्ढों को भरा जायेगा, महीन बालू पूर्व की तरह बिछेगा. सुरक्षा के संबंध में संतालपरगना के डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष की जरूरतों को ध्यान में रख कर इस बार अतिरिक्त फोर्स मांगा गया है.
की डिमांग गृह विभाग से किया जायेगा. दुर्घटना, लॉ एंड ऑर्डर, क्राइम इन मसलों पर मेले के दौरान कड़ी निगाह रहेगी. क्राइम फ्री मेला बनाने के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी.

Next Article

Exit mobile version