251 परिवारों को मिलेगा पुनर्वास योजना का लाभ

देवघर: पुनासी जलाशय योजना का लंबित कार्य समय पर पूरा करने के साथ-साथ पुनरीक्षित पुनर्वास नीति 2012 के तहत विस्थापितों के पुनर्वास समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त राहुल पुरवार ने सोमवार को कार्यालय कक्ष में विभागीय पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. उपायुक्त ने कहा कि पुनर्वास योजना के तहत 293 परिवारों को लाभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 9:24 AM

देवघर: पुनासी जलाशय योजना का लंबित कार्य समय पर पूरा करने के साथ-साथ पुनरीक्षित पुनर्वास नीति 2012 के तहत विस्थापितों के पुनर्वास समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त राहुल पुरवार ने सोमवार को कार्यालय कक्ष में विभागीय पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. उपायुक्त ने कहा कि पुनर्वास योजना के तहत 293 परिवारों को लाभ का भुगतान किया जाना था. लेकिन, अबतक सिर्फ 42 परिवारों को ही लाभ का भुगतान हो पाया है. 251 परिवारों को 30 सितंबर तक बैंक खाते के माध्यम से लाभ का भुगतान करने का निर्देश पदाधिकारी को दिया गया है. योजना में जिनकी जमीन गयी है. सेल्फ इंप्लायमेंट की राशि का भुगतान नहीं हुआ है.

अंचलाधिकारी से तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगा गया है. उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के पठन-पाठन के लिए डीएवी का भवन तैयार है. वर्ग कक्ष का संचालन चालू सत्र में किया जायेगा. कम्यूनिटी हॉल, विस्थापितों के लिए बुनियादी ट्रेनिंग सेंटर, विद्युतीकरण, पेयजल आदि का बंदोबस्त किया जायेगा. इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुनासी योजना का कार्यो की गति काफी धीमी है. इसलिए पदाधिकारी कार्यो में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा करें.

बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अनुमंडलाधिकारी देवघर जय ज्योति सामंता, जल संसाधन विभाग देवघर के मुख्य अभियंता अरविंद कुमार, सिंचाई अंचल जसीडीह शिविर के अधीक्षण अभियंता मोती लाल तिंगुवा, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार विभाग के उप समाहर्ता, जिला विधिक सहायता देवघर के प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता पुनासी बांध, विशेष भू-अजर्न पदाधिकारी, पुनर्वास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version