मधुपुर में महिलाओं का बने अलग थाना

मधुपुर. मधुपुर थाना में दुष्कर्म की घटना के बाद महिलाओं में भय का माहौल है. सोमवार को विभिन्न महिला संगठनों के प्रतिनिधि, समाजकर्मी, ट्रेड यूनियन, पत्रकार व बुद्धिजीवियों ने शहर में महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर उसकी सुरक्षा संबंधी अन्य मांगों को लेकर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को एक मांग पत्र सौंपा.... सौंपे गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:19 AM

मधुपुर. मधुपुर थाना में दुष्कर्म की घटना के बाद महिलाओं में भय का माहौल है. सोमवार को विभिन्न महिला संगठनों के प्रतिनिधि, समाजकर्मी, ट्रेड यूनियन, पत्रकार व बुद्धिजीवियों ने शहर में महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर उसकी सुरक्षा संबंधी अन्य मांगों को लेकर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को एक मांग पत्र सौंपा.

सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि मधुपुर थाना परिसर सहित नगरपालिका क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो, महिला का अलग से थाना का गठन किया जाय, ताकि महिला निर्भिक होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सके. शिक्षण संस्थानों में आने-जाने वाली छात्रओं के लिए तत्काल सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जाय, महिला हेल्प लाइन व असहाय और पीड़ित महिलाओं के लिए संरक्षण व पुनर्वास केंद्र की व्यवस्था हो. अनुमंडल स्तर पर अपराध समिति का गठन हो, पूरे नगरपालिका क्षेत्र में महिला शौचालय की व्यवस्था हो आदि मांग शामिल है.

मौके पर एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि सभी मांगो पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि थाना में जो घटना घटी उस पर कार्रवाई की गयी है. महिला थाना के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने कहा कि कॉलेज व स्कूलों के पास छात्रओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं जाएंगे. मौके पर ललिता, किरण, दिपा, लखी दास, सीमा, शबाना, अरविंद कु मार, अस्तानंद झा, प्रवीण शरण, विद्रोह मित्र, जगदीश वर्मा आदि मौजूद थे.