देवघर में पीडब्ल्यूडी सड़कों की ग्रेडिंग मापदंड के अनुसार नहीं !

देवघर: बाबा नगरी में पीडब्ल्यूडी की सड़कों का निर्माण में मापदंडों का ख्याल नहीं रखा जाता है. श्रावणी मेला से पहले प्रत्येक वर्ष मरम्मत के नाम पर राशि की बंदरबांट हो जाती है. देवघर में हाल में निर्माण कराये गये पीडब्ल्यूडी की सड़कों की ग्रेडिंग मापदंड के अनुसार नहीं है. प्राक्कलन के अनुसार सड़कों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:21 AM
देवघर: बाबा नगरी में पीडब्ल्यूडी की सड़कों का निर्माण में मापदंडों का ख्याल नहीं रखा जाता है. श्रावणी मेला से पहले प्रत्येक वर्ष मरम्मत के नाम पर राशि की बंदरबांट हो जाती है. देवघर में हाल में निर्माण कराये गये पीडब्ल्यूडी की सड़कों की ग्रेडिंग मापदंड के अनुसार नहीं है. प्राक्कलन के अनुसार सड़कों में बिटुमिन नहीं लगाया जाता है.

सड़कों की थिकनेस भी सही नहीं है. जिस कारण पीडब्ल्यूडी की सड़कें समय से पहले जजर्र हो रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार पीडब्ल्यूडी के अभियंता प्रमुख को पिछले दिनों निरीक्षण में देवघर की सड़कों पर यह खामियां मिली है.

साथ पीडब्ल्यूडी की प्रधान सचिव ने भी अपने निरीक्षण में कई प्रमुख सड़कों के गुणवत्ता पर नाराजगी प्रकट की थी. बताया जाता है कि अभियंता प्रमुख ने गुणवत्ता के मामले में विभाग के कार्यपालक अभियंता से जवाब मांगा है. साथ ही पूरी गुणवत्ता के साथ अभियंताओं की मौजूदगी में कार्य कराने का निर्देश दिया है. अभियंता प्रमुख के इस पत्र से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मालूम हो कि देवघर में इन दिनों पीडब्ल्यूडी की सड़कों के निर्माण बिटुमिन सही मात्र में नहीं लगाया जाता है. नियमानुसार गुणवत्ता की जांच प्लांट के लैब में होना चाहिए. लेकिन लैब में मशीन रहने के बावजूद गुणवत्ता की जांच में अभियंता गंभरीता नहीं दिखाते हैं.

Next Article

Exit mobile version