देवघर में मुख्य सचिव राजीव गौबा ने की श्रवणी मेले की तैयारी की समीक्षा

देवघर : श्रवणी मेले की तैयारी में किसी भी प्रकार की कसर न रहे. पिछली बार से बेहतर तैयारी करें. खास कर मेला क्षेत्र की साफ सफाई पर हमारा जोर हो. बेहतर सुविधा इस बार देवघर और बासुकिनाथ आने वाले कांवरियों को दें. इसके लिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी निभायें. उक्त निर्देश झारखंड के मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 6:37 AM
देवघर : श्रवणी मेले की तैयारी में किसी भी प्रकार की कसर न रहे. पिछली बार से बेहतर तैयारी करें. खास कर मेला क्षेत्र की साफ सफाई पर हमारा जोर हो. बेहतर सुविधा इस बार देवघर और बासुकिनाथ आने वाले कांवरियों को दें.
इसके लिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी निभायें. उक्त निर्देश झारखंड के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने विभागीय सचिवों और देवघर और दुमका जिले के पदाधिकारियों को दिया. मुख्य सचिव देवघर सर्किट हाउस में श्रवणी मेला 2015 की तैयारी की समीक्षा करने देवघर आये थे.
उन्होंने कहा कि सीएम का स्पष्ट निर्देश है कि इस बार मेले की तैयारी में कोई कसर न रखें. श्रद्धालुओं की सुविधा का हर संभव खयाल रखा जाये. खास कर जलार्पण सुलभ तरीके से हो, इसकी व्यवस्था सुदृढ़ की जाये. मुख्य सचिव ने कहा कि भक्तों की भक्ति और श्रद्घा के अनुरूप हम अपनी तैयारियों पर खरा उतरने की तैयारी करें. सीएस श्री गौबा ने डीजीपी से कहा कि प्रतिनियुक्ति में विभाग खयाल रखे कि आने वाले पुलिस एवं सुरक्षा कर्मी बेहतर हो तथा भक्तों के प्रति संवेदनशील व्यवहार करें.
डीजीपी ने बताया कि सभी पुलिस कर्मी सहित सुरक्षा बल पहुंच जायेंगे. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी भी 23 जुलाई तक अपना कार्य संभाल लें, यह सुनिश्चित किया जाये. आपदा से निबटने के लिए एनडीआरएफ की 52 सदस्यीय टीम तैनात रहेगी.

Next Article

Exit mobile version