दुष्कर्म व मारपीट की प्राथमिकी, तीन बने आरोपित

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने षडयंत्र के तहत दुष्कर्म कर मारपीट करने की प्राथमिकी महिला थाने में दर्ज करायी है. मामले में मोहनपुर थाना क्षेत्र के नया चितकाठ गांव निवासी हर्वला सिकदार, टिंकू सिकदार व रिंकू सिकदार को आरोपित बनाया गया है. महिला थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:49 AM

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने षडयंत्र के तहत दुष्कर्म कर मारपीट करने की प्राथमिकी महिला थाने में दर्ज करायी है. मामले में मोहनपुर थाना क्षेत्र के नया चितकाठ गांव निवासी हर्वला सिकदार, टिंकू सिकदार व रिंकू सिकदार को आरोपित बनाया गया है. महिला थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपितों के घर पर छापेमारी की. आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर महिला थाने की पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

प्राथमिकी में जिक्र है कि पीड़िता के पति देवघर में ऑटो चलाते हैं. 15 जून की रात में पुत्र के साथ वह घर में टीवी देख रही थी. उसी वक्त सभी आरोपितों ने आकर दरवाजा पीटते हुए गाड़ी के सामान लेने की बात कही. दरवाजा खोलने पर एक ने पुत्र के गले में चाकू सटा दिया और उसे जबरन इमली पेड़ के समीप मुर्गी फोरम ले गये. आरोपितों ने उनके साथ गलत किया. इसी बीच पीड़िता के पति आ गये. उनकी गाड़ी की आवाज सुन कर सभी आरोपित भाग निकले.

बाद में पति को मामले की जानकारी दी. इसके बाद शिकायत दर्ज कराने वे लोग महिला थाना पहुंचे. इस संबंध में नगर (महिला) थाना कांड संख्या 594/15 भादवि की धारा 376, 120बी, 341, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version