90 दिनों से मध्याह्न् भोजन बंद, कार्रवाई

पालोजोरी: जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय (बालक) पालोजोरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पिछले 90 दिनों से मध्याह्न् भोजन बंद पाया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय के हेडमास्टर यमुना प्रसाद राय सहित सहायक शिक्षक रामचंद्र झा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नरेंद्र कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 8:01 AM

पालोजोरी: जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय (बालक) पालोजोरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पिछले 90 दिनों से मध्याह्न् भोजन बंद पाया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय के हेडमास्टर यमुना प्रसाद राय सहित सहायक शिक्षक रामचंद्र झा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नरेंद्र कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नारायण मंडल, ब्लॉक रिसोर्स पर्सन, क्लस्टर रिसोर्स पर्सन के वेतन पर रोक लगा दी. डीएसइ ने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न् भोजन संचालन के लिए नियमित राशि दी जा रही है. बावजूद तीन माह से मध्याह्न् भोजन बंद है. मध्याह्न् भोजन बंद होने की वजह से स्कूल में छात्रों की उपस्थिति भी दिन प्रतिदिन घटती जा रही है.

पंजी के अनुसार विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या 400 से अधिक है. लेकिन, मंगलवार को सिर्फ 87 छात्र उपस्थित पाये गये. उन्होंने कहा कि विद्यालय में यथाशीघ्र मध्याह्न् भोजन चालू करने का निर्देश दिया गया है. मध्याह्न् भोजन बंद होने की शिकायत किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी मध्याह्न् भोजन बंद की शिकायत मिलेगी. हेडमास्टर, सहायक शिक्षक सहित प्रखंड के पदाधिकारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जायेगा. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, ब्लॉक रिसोर्स पर्सन एवं क्लस्टर रिसोर्स पर्सन को अपने-अपने प्रखंड के स्कूलों में नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. जहां कहीं भी मध्याह्न् भोजन बंद मिलता है. तत्काल सूचना दें. मौके पर प्रखंड पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version