Advertisement
बड़ा हादसा टला, 40 हजार की क्षति
देवघर: बाइपास सकरुलर रोड स्थित सोरेन पेट्रोल पंप में बुधवार को उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब उसके कार्यालय में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. घटना में पेट्रोल पंप मालिक को हजारों की क्षति हुई है. बताया जाता है कि दोपहर करीब तीन बजे पेट्रोल पंप के कार्यालय में शॉर्ट-सर्किट से आग गयी. कार्यालय […]
देवघर: बाइपास सकरुलर रोड स्थित सोरेन पेट्रोल पंप में बुधवार को उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब उसके कार्यालय में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. घटना में पेट्रोल पंप मालिक को हजारों की क्षति हुई है. बताया जाता है कि दोपहर करीब तीन बजे पेट्रोल पंप के कार्यालय में शॉर्ट-सर्किट से आग गयी. कार्यालय से काफी धुआं निकलता देख मैनेजर विकास पांडेय व अन्य ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया.
सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी फूलन सिंह समेत अन्य दमकल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पेट्रोल पंप के कार्यालय के आग को बुझा कर स्थिति पर काबू पाया. पेट्रोल पंप मैनेजर के अनुसार पंप के कार्यालय की एसी सहित कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा, टेबुल, कुर्सी व विभिन्न कागजात रखी फाइल जल गयी. आग से करीब 40 हजार की क्षति का दावा किया गया है. बताया गया कि समय रहते स्थिति नियंत्रित हो गयी अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement