भक्तों के मनोरंजन पर खर्च होंगे 60 लाख

देवघर: श्रावणी मेले की तैयारी में देवघर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जुट गया है. हालांकि अभी मलमास के कारण श्रावणी मेले में तकरीबन 50 दिन शेष हैं लेकिन मलमास मेले के लिए भी पीआरडी ने तैयारी कर रखी है. देवघर पीआरडी को श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन और मनोरंजन की सुविधा बहाल करने के लिए विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 7:58 AM
देवघर: श्रावणी मेले की तैयारी में देवघर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जुट गया है. हालांकि अभी मलमास के कारण श्रावणी मेले में तकरीबन 50 दिन शेष हैं लेकिन मलमास मेले के लिए भी पीआरडी ने तैयारी कर रखी है. देवघर पीआरडी को श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन और मनोरंजन की सुविधा बहाल करने के लिए विभाग ने फंड मुहैया करा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पीआरडी को 60 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. इस फंड से देवघर पीआरडी पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए होर्डिंग, फ्लैक्स लगायेगा. वहीं पंपलेट, मार्गदर्शिका पुस्तिका के जरिए भी कांवरियों का मार्गदर्शन किया जायेगा.
होर्डिग के माध्यम से जलार्पण की जानकारी मिलेगी : होर्डिग में हर साल की तरह कांवरियों का मार्गदर्शन तो रहेगा ही. कैसे होगा जलार्पण, कांवरियों के लिए पूरा संदेश प्रदर्शित रहेगा ताकि दुम्मा में प्रवेश करते ही कांवरियों को पता चल जाये कि कैसे उन लोगों को जलार्पण करना है. देवघर प्रशासन की क्या-क्या व्यवस्था है. इसके अलावा जगह-जगह खान-पान का रेट भी प्रदर्शित रहेगा ताकि श्रद्धालु ठगी के शिकार न हों. इसके लिए पीआरडी को 25 लाख मिला है.
सूचना केंद्रों में रहेगी पर्याप्त व्यवस्था : पिछली बार 23 सूचना केंद्र दुम्मा से लेकर बाबा मंदिर व पूरे मेला क्षेत्र में संचालित हुआ था. इस बार सूचना केंद्र की संख्या कुछ बढ़ सकती है. क्योंकि पिछली बार की भीड़ के मद्देनजर इस बार रूट लाइनिंग में सूचना केंद्रों की संख्या बढ़ायी जायेगी. बाबा मंदिर में मलमास, सावन व भादो मेले तक सूचना केंद्र संचालित होगा. इसके लिए पीआरडी तैयारी कर रहा है.
कांवरियों के लिए वृहत प्रदर्शनी व गीत-नाटय़ की व्यवस्था : इस बार भी कांवरियों को देवघर के संदर्भ में जानकारी देने के लिए वृहत प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसके लिए विभाग को 20 लाख फंड प्राप्त हुआ है. वहीं दुम्मा से लेकर समस्त मेला क्षेत्र में जगह जगह कांवरियों के मनोरंजन के लिए गीत, संगीत व नाटय़ कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. इसके लिए विभाग को 15 लाख रुपये आवंटित हुआ है. इस तरह मेले की तैयारी में पीआरडी पूरी मुस्तैदी से जुट गया है.

Next Article

Exit mobile version