17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दूसरा सीट महिला के लिए होगा रिजर्व

देवघर: पंचायत चुनाव के लिए प्रखंडवार ओबीसी की जनसंख्या का आकलन पूरा हो चुका है. 19 जून (शुक्रवार) को ओबीसी की जनसंख्या का अंतिम गजट प्रकाशित किया जायेगा. गजट की फाइल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमीत कुमार के पास भेज दी गयी है. डीसी के आदेश पर शुक्रवार को ही गजट प्रकाशित कर दी […]

देवघर: पंचायत चुनाव के लिए प्रखंडवार ओबीसी की जनसंख्या का आकलन पूरा हो चुका है. 19 जून (शुक्रवार) को ओबीसी की जनसंख्या का अंतिम गजट प्रकाशित किया जायेगा. गजट की फाइल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमीत कुमार के पास भेज दी गयी है. डीसी के आदेश पर शुक्रवार को ही गजट प्रकाशित कर दी जायेगी.
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा. आरक्षण नियमों में इस बार पंचायत चुनाव में हर दूसरा क्रम संख्या वाली सीट महिला के लिए आरक्षित होगी. पहला सीट अन्य तो दूसरा सीट महिला के लिए रिजर्व रहेगा.
यह नियम वार्ड, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख व जिला परिषद सदस्य के क्रम संख्या के सीट पर लागू रहेगा. जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर आरक्षण का फैसला अंतिम समय पर राज्य निर्वाचन आयोग करेगी. इसमें भी जनसंख्या व 50 फीसदी महिला आरक्षण को आधार बनाया जायेगा.
25 जून तक पूरी हो जायेगी आरक्षण प्रक्रिया : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जून तक वार्ड, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के आरक्षण का निर्धारण कर रिपोर्ट जिला पंचायतीराज कार्यालय को उपलब्ध करा देनी है. जिलास्तर पर पंचायतीराज कार्यालय से प्रमुख व जिला परिषद सदस्य के सीटों का आरक्षण तय होगा. सभी सीटों का जातिगत आरक्षण जनगणना 2011 के आधार पर तय होगा. इसमें महिला सीट के लिए भी आरक्षण की प्रक्रिया शामिल रहेगी. सभी सीटों का 25 जून तक आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेज दी जायेगी. राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर तीन से सात जुलाई तक जिले से प्राप्त आरक्षण रिपोर्ट की जांच व सत्यापन होगा. राज्य निर्वाचन आयोग से हरी झंडी मिलते ही आरक्षण का गजट का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा.
जिला परिषद की इन सीटों पर महिला कर रहेगा कब्जा !
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आरक्षण का निर्धारण किया गया तो जिला परिषद की 25 नये सीटों में महिला पद के लिए यह आरक्षण संभावित है. हालांकि इसमें जातिगत आरक्षण जनसंख्या 2011 के आधार पर ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें