कार्ड सरेंडर करने वालों के आवेदन पर भी नहीं हो रही सुनवाई
संजीव मिश्रा ,देवघरराज्य भर में वैकेंसी नहीं होने के कारण 48500 जरूरतमंदों के राशन कार्ड का आवेदन पेंडिंग है. ये आवेदन मुख्यालय स्तर से पेंडिंग पड़े हैं. वैकेंसी नहीं होने के कारण आवेदन पेंडिंग होने की बात कही जा रही है, लेकिन राज्य में चार हजार से अधिक वैसे भी आवेदनों पर सुनवाई नहीं हो रही है, जिन्होंने सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया है. अगर संपन्न लोगों का कार्ड विलोपित कर दिया जायेगा तो उतनी जगह खाली होगी और उतने ही परिवारों को लाभ दिया जा सकता है. मालूम हो कि सरकार तथा जिला मुख्यालय की ओर से लगातार संपन्न लोगों को राशन कार्ड विभाग में सरेंडर करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाता है. कई बार ऐसे लोगों को शिकायत के आधार पर नोटिस भी दिया जाता है.
सेंट्रलाइज होने के बाद आवेदनों के निष्पादन की गति हुई धीमीदो साल पहले डीएसओ एवं बीएसओ लॉगिंग हैक कर राशन कार्ड बनाने की खबर प्रमुखता से छापने के बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए नियम में बदलाव कर दिया. अब कार्ड जिले में बीएसओ एवं डीएसओ द्वारा लाॅगिंग से आवेदन को स्वीकृति देने के बाद भी कार्ड नहीं बनता है. जिला स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद राज्य मुख्यालय से स्वीकृति देने के बाद ही कार्ड से संबंधित किसी भी आवेदन के मामले का निपटारा होता है. राशन कार्ड में लाभुकों की सुविधा के लिए 12 तरह के मामले हैं, जिनमें काफी संख्या में लोगों ने आवेदन किया है और सभी मामले में अधिकतर पेंडिंग हैं.
न्यू राशन कार्ड
देवघर – 2643
बोकारो-2392चतरा-580
धनबाद -519दुमका-599
ईस्ट सिंहभूम-2045गढ़वा-6651
गिरिडीह-5469गोड्डा-1228
गुमला-1818हजारीबाग-6687
जामताड़ा-3220खुंटी-589
कोडरमा-1076लातेहार -118
लोहरदग्गा-447पाकुड़-498
पलामू-648रामगढ़-3693
रांची -2801साहेबगंज-3052
सरायकेला खरसावां-360सिमडेगा- 259
वेस्ट सिंहभूम -1108कुल – 48500
एड मेंबर के आवेदेन
देवघर – 46384बोकारो-40341चतरा-13432धनबाद -50930दुमका-3781ईस्ट सिंहभूम-4520गढ़वा-65967गिरिडीह-79513गोड्डा-33276गुमला-41511हजारीबाग-49515जामताड़ा-22395खुंटी-12197कोडरमा-13591लातेहार -220लोहरदग्गा-300पाकुड़-16938पलामू-57430रामगढ़-7947रांची -88933साहेबगंज-34998सरायकेला खरसावां-13963सिमडेगा- 172
वेस्ट सिंहभूम-10561कुल – 708815
सरेंडर के लिए दिये गये आवेदन
देवघर – 98बोकारो-136चतरा-160धनबाद -305दुमका-279ईस्ट सिंहभूम-291गढ़वा-178गिरिडीह-133गोड्डा-206गुमला-82हजारीबाग-115जामताड़ा-70खुंटी-223कोडरमा-29लातेहार -04लोहरदग्गा-23पाकुड़-64पलामू-191रामगढ़-295रांची -932साहेबगंज-59सरायकेला खरसावां-91सिमडेगा- 06वेस्ट सिंहभूम-212कुल – 4182
राज्य भर में इतने मामले में पेंडिंग
न्यू राशन कार्ड के लिए 48500, कार्ड में सदस्य जोड़ने के लिए 708815, डीलर चेंज करने के लिए 78104, जेंडर चेंज के लिए 1089, कार्ड से मेंबर हटाने के लिए 17140,कार्ड का मुखिया बदलने के लिए 2452,नाम सुधार के लिए 21890, यूआईडी सुधार के लिए 143537, रिलेशन चेंज के लिए 1018, जन्म तिथि में सुधार के लिए 2953 तथा कार्ड सरेंडर के लिए 4182 आवेदन पेंडिंग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है