Loading election data...

राज्य में राशन कार्ड के 48 हजार से अधिक आवेदन पेंडिंग

राज्य भर में वैकेंसी नहीं होने के कारण 48500 जरूरतमंदों के राशन कार्ड का आवेदन पेंडिंग है. ये आवेदन मुख्यालय स्तर से पेंडिंग पड़े हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 9:04 PM

कार्ड सरेंडर करने वालों के आवेदन पर भी नहीं हो रही सुनवाई

संजीव मिश्रा ,देवघर

राज्य भर में वैकेंसी नहीं होने के कारण 48500 जरूरतमंदों के राशन कार्ड का आवेदन पेंडिंग है. ये आवेदन मुख्यालय स्तर से पेंडिंग पड़े हैं. वैकेंसी नहीं होने के कारण आवेदन पेंडिंग होने की बात कही जा रही है, लेकिन राज्य में चार हजार से अधिक वैसे भी आवेदनों पर सुनवाई नहीं हो रही है, जिन्होंने सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया है. अगर संपन्न लोगों का कार्ड विलोपित कर दिया जायेगा तो उतनी जगह खाली होगी और उतने ही परिवारों को लाभ दिया जा सकता है. मालूम हो कि सरकार तथा जिला मुख्यालय की ओर से लगातार संपन्न लोगों को राशन कार्ड विभाग में सरेंडर करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाता है. कई बार ऐसे लोगों को शिकायत के आधार पर नोटिस भी दिया जाता है.

सेंट्रलाइज होने के बाद आवेदनों के निष्पादन की गति हुई धीमी

दो साल पहले डीएसओ एवं बीएसओ लॉगिंग हैक कर राशन कार्ड बनाने की खबर प्रमुखता से छापने के बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए नियम में बदलाव कर दिया. अब कार्ड जिले में बीएसओ एवं डीएसओ द्वारा लाॅगिंग से आवेदन को स्वीकृति देने के बाद भी कार्ड नहीं बनता है. जिला स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद राज्य मुख्यालय से स्वीकृति देने के बाद ही कार्ड से संबंधित किसी भी आवेदन के मामले का निपटारा होता है. राशन कार्ड में लाभुकों की सुविधा के लिए 12 तरह के मामले हैं, जिनमें काफी संख्या में लोगों ने आवेदन किया है और सभी मामले में अधिकतर पेंडिंग हैं.

न्यू राशन कार्ड

देवघर – 2643

बोकारो-2392

चतरा-580

धनबाद -519

दुमका-599

ईस्ट सिंहभूम-2045

गढ़वा-6651

गिरिडीह-5469

गोड्डा-1228

गुमला-1818

हजारीबाग-6687

जामताड़ा-3220

खुंटी-589

कोडरमा-1076

लातेहार -118

लोहरदग्गा-447

पाकुड़-498

पलामू-648

रामगढ़-3693

रांची -2801

साहेबगंज-3052

सरायकेला खरसावां-360

सिमडेगा- 259

वेस्ट सिंहभूम -1108

कुल – 48500

एड मेंबर के आवेदेन

देवघर – 46384बोकारो-40341चतरा-13432धनबाद -50930दुमका-3781ईस्ट सिंहभूम-4520गढ़वा-65967गिरिडीह-79513गोड्डा-33276गुमला-41511हजारीबाग-49515जामताड़ा-22395खुंटी-12197कोडरमा-13591लातेहार -220लोहरदग्गा-300पाकुड़-16938पलामू-57430रामगढ़-7947रांची -88933साहेबगंज-34998सरायकेला खरसावां-13963सिमडेगा- 172

वेस्ट सिंहभूम-10561

कुल – 708815

सरेंडर के लिए दिये गये आवेदन

देवघर – 98बोकारो-136चतरा-160धनबाद -305दुमका-279ईस्ट सिंहभूम-291गढ़वा-178गिरिडीह-133गोड्डा-206गुमला-82हजारीबाग-115जामताड़ा-70खुंटी-223कोडरमा-29लातेहार -04लोहरदग्गा-23पाकुड़-64पलामू-191रामगढ़-295रांची -932साहेबगंज-59सरायकेला खरसावां-91सिमडेगा- 06

वेस्ट सिंहभूम-212कुल – 4182

राज्य भर में इतने मामले में पेंडिंग

न्यू राशन कार्ड के लिए 48500, कार्ड में सदस्य जोड़ने के लिए 708815, डीलर चेंज करने के लिए 78104, जेंडर चेंज के लिए 1089, कार्ड से मेंबर हटाने के लिए 17140,कार्ड का मुखिया बदलने के लिए 2452,नाम सुधार के लिए 21890, यूआईडी सुधार के लिए 143537, रिलेशन चेंज के लिए 1018, जन्म तिथि में सुधार के लिए 2953 तथा कार्ड सरेंडर के लिए 4182 आवेदन पेंडिंग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version