राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान की बैठक

देवघर: विकास भवन में राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान के पायस योजना के तहत प्रखंड प्रमुख व बीपीआरओ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीपीइआरओ इंदु गुप्ता ने की. ... बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख व बीपीओ को पायस योजना के विषय में बताया गया. इस अभियान के तहत केंद्र सरकार से बेहतर प्रदर्शन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 7:45 AM

देवघर: विकास भवन में राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान के पायस योजना के तहत प्रखंड प्रमुख व बीपीआरओ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीपीइआरओ इंदु गुप्ता ने की.

बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख व बीपीओ को पायस योजना के विषय में बताया गया. इस अभियान के तहत केंद्र सरकार से बेहतर प्रदर्शन करने वाले पंचायत समिति प्रमुख को 25 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. इस राशि से प्रखंड क्षेत्र में महत्वपूर्ण व आवश्यक कार्य किये जायेंगे. योजना में प्रत्येक जिले से एक प्रखंड का चयन होगा.

इसके बाद राज्य स्तर पर दो व राष्ट्रीय स्तर पर 56 प्रमुख का चयन होगा. देश के 56 प्रमुख को 24 अप्रैल को पंचायतीराज दिवस पर दिल्ली में प्रोत्साहन राशि प्रधानमंत्री को हाथो मिलेगी. बैठक के दौरान प्रमुख व बीपीआरओ को फार्म भरने की जानकारी दी गयी. दावा पेश किये जाने वाले फार्म में 60 बिंदु है, इन सभी बिंदुओं में खरा उतरने पर संबंधित प्रमुख का चयन पहले नंबर के लिए कर लिया जायेगा. देवघर में 27 सितंबर को डीसी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कमेटी एक प्रखंड प्रमुख का चयन करेगी. इस अवसर पर पीटीआइ के व्याख्याता रणवीर कुमार सिंह, मोहनपुर, सारठ व मारगोमुंडा प्रमुख शामिल थे.

क्या होगा मुख्य बिंदु :

– पंचायत समिति की सभी मासिक बैठक हुई या नहीं.

– पंचायत समिति की विशेष बैठक कभी बुलायी गयी या नहीं.

– बैठक में सदस्यों की उपस्थिति कितनी फीसदी रहती है.

– पंचायत ने कौन-कौन सा जन सुविधा का कार्य किया.