दोषी पाये गये तो डॉक्टर पर होगी कार्रवाई : एसीएमओ

देवघर: सदर अस्पताल में हुए हंगामा मामले में ड्यूटी से गायब डॉक्टर रंजन सिन्हा पर कार्रवाई के लिए जांच के आदेश दिये गये हैं. इस संबंध में प्रभारी सीएस सह एसीएमओ डॉ दीपक सिन्हा ने कहा कि डीएस को मामले की पूरी जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद डॉ रंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 7:45 AM

देवघर: सदर अस्पताल में हुए हंगामा मामले में ड्यूटी से गायब डॉक्टर रंजन सिन्हा पर कार्रवाई के लिए जांच के आदेश दिये गये हैं. इस संबंध में प्रभारी सीएस सह एसीएमओ डॉ दीपक सिन्हा ने कहा कि डीएस को मामले की पूरी जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

रिपोर्ट आने के बाद डॉ रंजन सिन्हा पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि अक्सर अस्पताल में डॉक्टर के नहीं रहने पर हंगामा होता है. इसके लिए डॉक्टरों से कहा गया है कि समय पर ड्यूटी करें जिससे आगे इस तरह की घटना न हो. वहीं इस संबंध में प्रभारी डीएस डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि ड्यूटी से गायब डॉक्टर रंजन सिन्हा से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

स्वास्थ्य मंत्री व प्रधान सचिव को पत्रचार किया गया : जदयू के महानगर अध्यक्ष सुबोध कुमार राय ने ड्यूटी से गायब डॉक्टर रंजन सिन्हा के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह, प्रधान सचिव के विद्यासागर, स्वास्थ्य निदेशक डॉ प्रवीण चंद्रा, उपायुक्त राहुल पुरवार को लिखा है. पत्र में संबंधित डॉक्टर पर र्दुव्‍यवहार का आरोप लगाया है और कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए अविलंब बरखास्त की जाय, नहीं तो पार्टी के बैनर तले धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे.

सीएस कर सकते हैं केस : अनुपस्थित रहनेवाले डॉक्टरों पर सिविल सजर्न केस दर्ज कर सकते हैं. विभागीय मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह व विधि विभाग की सहमति के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसमें कहा गया है कि अनुपस्थित रहनेवाले डॉक्टर या उनकी कार्यशैली से मरीजों का इलाज प्रभावित होगा तो उन पर भी कार्रवाई होगी. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सजर्न को केस दर्ज करने के लिए अधिकृत किया गया है.

Next Article

Exit mobile version