बेलाबगान में दिनदहाड़े ढाई लाख की चोरी
देवघर: बेलागबगान मुहल्ला स्थित नवजीवन अस्पताल के पीछे अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान से नकदी सहित 2.50 लाख रूपये के स्वर्णाभूषण की चोरी कर ली. सूचना पाकर पहले नगर पुलिस की टीम एएसआइ श्रीराम के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची. उसके थोड़ी देर बाद एसडीपीओ अनिमेष नैथानी भी घटना की जांच करने वहां पहुंचे. […]
देवघर: बेलागबगान मुहल्ला स्थित नवजीवन अस्पताल के पीछे अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान से नकदी सहित 2.50 लाख रूपये के स्वर्णाभूषण की चोरी कर ली. सूचना पाकर पहले नगर पुलिस की टीम एएसआइ श्रीराम के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची. उसके थोड़ी देर बाद एसडीपीओ अनिमेष नैथानी भी घटना की जांच करने वहां पहुंचे. लगभग आधे घंटे तक जांच करने के बाद एसडीपीओ एएसआइ व पुलिस जवानों को आवश्यक निर्देश देने के बाद वहां से निकल गये.
कैसे हुई घटना : इस संबंध में गृहस्वामी रवींद्र सिंह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह उनकी पत्नी रीना सिंह सुबह बच्चों को स्कूल रवाना करने के बाद खुद बचपन प्ले स्कूल के लिए निकल पड़ी. बाद में वे दिन के तकरीबन 11 बजे अपने रेस्टूरेंट(बॉय द वे) के लिए निकल गये. उसके बाद दोपहर लगभग 1.30 से दो बजे के बीच उनकी पत्नी जब छोटी बच्ची को लेकर घर पहुंची तो कमरा भीतर से बंद था. उन्होंने आवाज लगायी. उसके बाद भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो वो पीछे के दरवाजे से भीतर प्रवेश करना चाहा. इसी क्रम में उनकी नजर दरवाजे के टूटे हुए ताले व घर के भीतर बिखरे समान पर पड़ा. तो उसने मुङो फोन पर सूचित किया. फौरन घर पहुंचे. यहां आकर देखा तो घर का दरवाजा खुला था. इसमें लगा ताला टूटा हुआ था. कमरे के अंदर रखा आलमीरा का लॉक टूटा हुआ था और आलमीरे में रखा समान बिखरा पड़ा था.
सोने के आइटम ज्यादा
भुक्तभोगी श्री सिंह ने बताया कि, आलमीरे में सोने के दो चेन (एक 10 ग्राम व दूसरा पांच-छह ग्राम), सोने के चार कंगन, चार अंगूठी, पांच जोड़ा कान की बाली, पांच-छह जोड़ी चांदी की बिछिया व नकद 10 हजार रुपये गायब थे. आज के बाजार मूल्य में इसकी कीमत लगभग 2.50 लाख से ऊपर है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
घर के आसपास के इलाके के दागी लोगों की पहचान की जा रही है. साथ ही आसपास निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ की गयी है. नगर थाना व समीप के थाने में उनका क्या रिकार्ड है. उस आधार पर दागी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी. तब जाकर मामला खुल सकता है.
-अनिमेष नैथानी, एसडीपीओ, देवघर