ट्रक के धक्के से राजमिस्त्री का हाथ कुचला

देवघर: नगर थानांतर्गत सुभाष चौक के समीप रविवार सुबह एक छह चक्का ट्रक साइकिल सवार कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर निवासी राजमिस्त्री परशुराम दास को धक्का मारते हुए आगे भाग निकला. इससे परशुराम सड़क पर गिर पड़ा. इस दौरान पीछे से आ रही 18 चक्का ट्रक (यूए 03, 3868) उसके हाथ को कुचलते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:48 AM
देवघर: नगर थानांतर्गत सुभाष चौक के समीप रविवार सुबह एक छह चक्का ट्रक साइकिल सवार कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर निवासी राजमिस्त्री परशुराम दास को धक्का मारते हुए आगे भाग निकला. इससे परशुराम सड़क पर गिर पड़ा. इस दौरान पीछे से आ रही 18 चक्का ट्रक (यूए 03, 3868) उसके हाथ को कुचलते हुए आगे निकल गयी. घटना का आभास होते ही उक्त ट्रक के चालक ने गाड़ी रोक दिया.
इसके बाद स्थानीय लोगों की जमघट लग गयी और लोग उक्त ट्रक चालक पर टूट पड़े. उधर घायल हालत में परशुराम कराह रहा था किंतु स्थानीय लोग उसे सदर अस्पताल ले जाने की बजाय ट्रक चालक की पिटाई में मशगूल थे. इससे बायपास रोड में करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बन गयी.

घटना की जानकारी मिलते ही सशस्त्र बलों के साथ नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता घटनास्थल पहुंचे. वहां मौजूद लोगों की मदद से घायल परशुराम को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा. आक्रोशित लोगों को समझा कर सड़क से हटाया और आवागमन चालू कराया. इसके बाद थाना प्रभारी उक्त ट्रक को जब्त कर थाना ले गये. उधर घायल परशुराम के प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.