जमीन विवाद में काउंटर प्राथमिकी
देवघर. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों द्वारा नगर थाने में अलग-अलग काउंटर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले मामले में बंपास टाउन देवघर के प्रेमशंकर सिंह व बिलासी टाउन निवासी रविंद्र कुमार ने संयुक्त आवेदन देकर तीन नामजद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ मारपीट-छिनतई का मामला दर्ज कराया है. मामले में शाह आरफ इकबाल, […]
देवघर. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों द्वारा नगर थाने में अलग-अलग काउंटर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले मामले में बंपास टाउन देवघर के प्रेमशंकर सिंह व बिलासी टाउन निवासी रविंद्र कुमार ने संयुक्त आवेदन देकर तीन नामजद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ मारपीट-छिनतई का मामला दर्ज कराया है.
मामले में शाह आरफ इकबाल, शाह अब्दुल इकबाल व चालक सोनल मियां के अलावे चार-पांच अज्ञात को आरोपित बनाया है. आरोपितों पर काम बंद करने की धमकी देकर मारपीट करने, पॉकेट से दो हजार रुपया व गले से सोने की चेन छिनतई का आरोप लगाया है. दोनों की हत्या की धमकी का भी जिक्र प्राथमिकी में है.
दूसरे पक्ष के बिलासी टाउन निवासी शाह आरफ इकबाल ने काउंटर प्राथमिकी कागजात फाड़ने व रुपया छिनतई की दर्ज करायी है. जिक्र है कि नीलकंठपुर मोजा की जमीन पर परिजनों के साथ गये थे. थाना प्रभारी जांच कर गये ही थे कि ललन पांडेय, राजेश सहित 15-20 अज्ञात पहुंचा. गाली-गलौज करते हुए कागजात छिनतई कर फाड़ दिया. पॉकेट से छह सौ रुपया निकाल लिया व गोली मारने की धमकी देते हुए परिजनों की जान लेने की धमकी दी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 626/15 व 627/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.