10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संप चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने रेल राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

देवघर: देर शाम होटल क्लार्क इन में संताल परगना चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का दो सदस्य प्रतिनिधिमंडल रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से मिले. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने 11 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन मंत्री को सौंपा. चेंबर ने बताया कि हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर अवस्थित जसीडीह स्टेशन संताल परगना का न सिर्फ […]

देवघर: देर शाम होटल क्लार्क इन में संताल परगना चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का दो सदस्य प्रतिनिधिमंडल रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से मिले. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने 11 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन मंत्री को सौंपा. चेंबर ने बताया कि हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर अवस्थित जसीडीह स्टेशन संताल परगना का न सिर्फ प्रवेश द्वार है बल्कि यह पूर्वी क्षेत्रीय रेलवे के अंतर्गत आसनसोल मंडल में द्वितीय सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला एक महत्वपूर्ण स्टेशन है.

वैद्यनाथधाम देवघर द्वादश ज्योतिर्लिग व विश्व प्रसिद्ध मासव्यापी श्रवणी मेला के लिए ख्याति प्राप्त शहर है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण आश्रम व पीठ यहां मौजूद हैं जहां सालोभर अनुयायियों का आना-जाना लगा रहता है. प्रतिनिधि मंडल में चेंबर के महासचिव आलोक कुमार मल्लिक व संगठन सचिव पीयूष जायसवाल शामिल थे.

क्या है मांग
संप चेंबर संताल परगना प्रमंडल के उद्यमियों व व्यवसायियों का महत्वपूर्ण संगठन है. मगर आसनसोल मंडल के अंतर्गत महत्वपूर्ण स्टेशन होने के बाद भी रेलवे के जेडआरयूसीसी, इस्टर्न रेलवे में चेंबर को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है. इसके कारण यहां के उद्यमियों व अन्य उपभोक्ताओं की मांग पूरी नहीं हो पाती. श्रवणी मेले में प्रति यात्री पांच रूपये अतिरिक्त भाड़ा लिया जाता है. इससे करोड़ों की आय रेलवे को होती है. मगर इससे जनता को कोई सुविधा नहीं दी जाती. जसीडीह,देवघर या दुमका में गाड़ियों के ठहराव व रख-रखाव के लिए वाशिंग पीट/कोचिंग कांप्लेक्स बनाया जाय, जसीडीह स्टेशन को विश्व स्तरीय स्मार्ट स्टेशन बनाने समेत कई अन्य मांग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें