देवघर: जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य विभाग ने अपना खजाना खोल दिया है. मत्स्य विक्रेताओं के हित में एक साथ कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गयी है. उन्हें विभाग भारी छूट में साइकिल व आइस बॉक्स दे रही है. इसमें 50 प्रतिशत से लेकर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. पहले चरण में 20 लाभुकों को लाभ दिया जायेगा.
इस संबंध में जिला मत्स्य पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि मछली की बिक्री दूर-दराज के गांवों तक हो सके. इसके लिए विभाग की ओर से मत्स्य विक्रेताओं को प्रोत्साहित करने का मन बनाया गया है. उन्हें सब्सिडी पर साइकिल और आइस बॉक्स दिया जायेगा. लाभुक को साइकिल व आइस बॉक्स खरीद कर लाना होगा.
विभाग में बिल जमा करते ही खरीदारी का 50 प्रतिशत तक राशि सब्सिडी के तौर पर भुगतान करेगी. श्री सिंह ने बताया कि बीपीएल धारक को 75 प्रतिशत राशि सब्सिडी के तौर पर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि गरीब मत्स्य विक्रेता के पास साइकिल नहीं रहने से दूर-दराज तक मछली बेचने नहीं जा पाते हैं. वहीं आइस बॉक्स नहीं रहने से मछलियां जल्द खराब हो जाती थी. मछली विक्रेताओं को आइस बॉक्स व साइकिल मिलने से काफी राहत मिलेगी.