10 साल से अधूरा पड़ा है तारामंडल
देवघर : देवघर के नंदन पहाड़ पर वर्ष 2005 में तारामंडल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. तब तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने इसका शिलान्यास किया था. कुल 67.4 लाख रुपये की लागत से बननेवाला यह भवन राशि के अभाव में आधा बनकर पड़ा हुआ है. इसके लिए उपयोगी यंत्रों के लिए भी छह करोड़ […]
देवघर : देवघर के नंदन पहाड़ पर वर्ष 2005 में तारामंडल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. तब तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने इसका शिलान्यास किया था. कुल 67.4 लाख रुपये की लागत से बननेवाला यह भवन राशि के अभाव में आधा बनकर पड़ा हुआ है. इसके लिए उपयोगी यंत्रों के लिए भी छह करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं.