होटल रिलेक्स के संचालक को सम्मन

देवघर: आयकर विभाग की ओर से होटल रिलेक्स में सर्वे के दौरान जब्त दस्तावेजों से कई अहम खुलासे हुए हैं. इस मामले में गुरुवार को आयकर विभाग की ओर से होटल संचालक को सम्मन जारी किया गया है. ताकि वे कार्यालय में सशरीर उपस्थित होकर अपने होटल व रेस्टोरेंट से संबंधित कागजात प्रस्तुत करें. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 8:49 AM

देवघर: आयकर विभाग की ओर से होटल रिलेक्स में सर्वे के दौरान जब्त दस्तावेजों से कई अहम खुलासे हुए हैं. इस मामले में गुरुवार को आयकर विभाग की ओर से होटल संचालक को सम्मन जारी किया गया है. ताकि वे कार्यालय में सशरीर उपस्थित होकर अपने होटल व रेस्टोरेंट से संबंधित कागजात प्रस्तुत करें. इस दौरान उनसे आय से संबंधित ब्योरा भी मांगा जायेगा.

विभागीय सूत्रों से जानकारी के अनुसार, सर्वे के दौरान आयकर पदाधिकारी व्यवसायी से होटल व रेस्टूरेंट की आय व स्थल विस्तार के विषय में जानकारी चाहिये. ज्ञात हो बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने होटल रिलेक्स व रेस्टोरेंट में घंटों सर्वे किया था. मगर सर्वे के दौरान होटल मालिक द्वारा बुक्स ऑफ एकाउंट पेश नहीं किये जाने पर होटल के इंट्री रजिस्टर सहित कुछ कागजातों को जब्त कर लिया था.

ओपी झा को बनाया गया है आइओ :इस पूरे मामले को लेकर विभाग की ओर से होटल संचालक के खिलाफ अग्रेतर जांच के लिए टीम गठित की गयी है. ज्वाइंट कमिश्नर के निर्देश पर आयकर पदाधिकारी ओपी झा इस मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, विभाग की जांच प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है. इस क्रम में व्यवसायी द्वारा रिटर्न दाखिल किये जाने के बाद विभाग उसकी स्क्रूटनी करती है. इस दौरान दो-तीन साल का समय गुजर जाता है.

सेल टैक्स व सर्विस टैक्स की भी होगी जांच
इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी ने बताया कि, होटल में जब्त दस्तावेजों के जांच के दौरान सेल टैक्स व सर्विस टैक्स में त्रुटियां मिली है. इस संबंध में सेल टैक्स व एक्साइज डिपार्टमेंट को पत्र लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version