दो नामजद अब तक गिरफ्त में नहीं

देवघर: आजसू जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह व चालक सोनू शर्मा हत्याकांड में एक महीने बीत गया अब तक दो नामजद आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. कांड के मुख्य आरोपित संजय यादव समेत दो नामजद आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर हैं. दोनों के घर पर पुलिस ने इश्तेहार तो चिपकाया था. हालांकि इन दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 8:06 AM

देवघर: आजसू जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह व चालक सोनू शर्मा हत्याकांड में एक महीने बीत गया अब तक दो नामजद आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. कांड के मुख्य आरोपित संजय यादव समेत दो नामजद आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर हैं.

दोनों के घर पर पुलिस ने इश्तेहार तो चिपकाया था. हालांकि इन दोनों के खिलाफ पुलिस अब तक कुर्की वारंट भी नहीं ले सकी है. इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष व मंत्री के सामने एसपी ने एक सप्ताह में सभी आरोपितों को गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया था.

मीडिया में जारी विडियो क्लिप व परिजनों द्वारा एसपी को उपलब्ध करायी सीडी को अनुसंधान का पार्ट बनाया गया कि नहीं, यह भी अब तक स्पष्ट नहीं है. परिजनों के अनुसार अब तक दोनों मृतकों के मोबाइल का सीडीआर भी पुलिस द्वारा नहीं निकाला जा सका है. परिजनों ने यह भी कहा कि किस परिस्थिति में रेल क्रॉसिंग बंद था. यह भी पुलिस ने पता नहीं किया है. दोनों के परिजनों में दहशत है. पुलिस उनलोगों को सुरक्षा भी उपलब्ध नहीं करा सकी है.

Next Article

Exit mobile version