देवघर: अनुमंडल क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली व्यवस्था के तहत अनाज वितरण में लगातार धांधली की शिकायत मिलती रही है.मामले की गंभीरता को देख एसडीओ जय ज्योति सामंता ने सभी आपूर्ति निरीक्षकों को वितरण प्रणाली में शिकायत मिलने पर उसकी जांच कर कार्रवाई का निर्देश दे रखा था.
इसी क्रम में जसीडीह थाना क्षेत्र के खसपेका गांव के एक पीडीएस डीलर शक्ति महरा द्वारा अतिरिक्त बीपीएल के लाभुकों के बीच अनाज के वितरण में पिछले डेढ़ बरस से भारी गड़बड़ी की शिकायत मिली. जांच में मामला सही पाये जाने के बाद एसडीओ के निर्देश पर एमओ पवन महतो ने शुक्रवार की शाम जसीडीह थाना में पीडीएस डीलर शक्ति महरा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
क्या है आरोप
खसपेका के पीडीएस डीलर शक्ति महरा ने बीते 18 माह से अतिरिक्त बीपीएल के तहत अनाज का उठाव तो किया. मगर उसने अपने पोषक क्षेत्र के लाभुकों के बीच मात्र दो महीने का ही अनाज वितरित किया. जबकि 16 माह का अनाज इधर-उधर कर दिया.