अनुपस्थित होने वाले छात्रों का कटेगा नाम, घर भेजा जायेगा टीसी

देवघर कॉलेज में स्टॉफ काउंसिल की बैठक, प्रिंसिपल ने कहा देवघर : शनिवार को देवघर कॉलेज देवघर में स्टॉफ काउंसिल की बैठक प्रिंसिपल डॉ सीता राम सिंह की अध्यक्षता में हुई. प्रिंसिपल ने बताया कि स्नातकोत्तर प्रीवियस की परीक्षा प्रपत्र भरा जा रहा है. लेकिन 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होने की वजह से कई छात्र–छात्राएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2013 3:36 AM

देवघर कॉलेज में स्टॉफ काउंसिल की बैठक, प्रिंसिपल ने कहा

देवघर : शनिवार को देवघर कॉलेज देवघर में स्टॉफ काउंसिल की बैठक प्रिंसिपल डॉ सीता राम सिंह की अध्यक्षता में हुई. प्रिंसिपल ने बताया कि स्नातकोत्तर प्रीवियस की परीक्षा प्रपत्र भरा जा रहा है.

लेकिन 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होने की वजह से कई छात्रछात्राएं परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. छात्रों के भविष्य को देखते हुए आठ अक्तूबर तक विशेष कक्षा का आयोजन करने का फैसला लिया गया है. 50 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्रों को जुडिशियल स्टंप पेपर पर शपथ पूर्वक उल्लेख करना होगा कि वो पढ़ाई के साथसाथ किसी अन्य जगहों पर कार्यरत अथवा अध्ययनरत नहीं हैं.

प्रिंसिपल ने कहा कि इंटरमीडिएट एवं स्नातक की कक्षाओं से छात्रछात्राएं नदारद रहते हैं. दुर्गा पूजा की छुट्टी में लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को चिह्न्ति कर अखबारों के माध्यम से मातापिता एवं अभिभावक को सूचित किया जायेगा. एक माह का वक्त पुन: दाखिले के लिए दिये जायेंगे.

बावजूद इसके छात्र पुन: दाखिला नहीं लेते हैं तो उनका टीसी सम्मान पूर्वक घर भेज दिये जायेंगे. इसके लिए कॉलेज प्रशासन कहीं से भी जिम्मेवार नहीं होगा. समीक्षा में शिक्षकों ने पाया कि पिछले दो माह में कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति बेहतर हुई है. इस पर स्टॉफ काउंसिल के सदस्यों ने खुशी जाहिर की. साथ ही स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा शिक्षकों पर अनावश्यक तरीके से राजनीति दबाव बनाये जाने पर स्टॉफ काउंसिल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने खेद प्रकट किया.

बैठक डॉ एनके सिंह, डॉ सत्यानंद झा, डॉ शंभु नाथ मिश्र, प्रो एमपी राव, डॉ महेश सिंह, डॉ मनोज कुमार सिन्हा, डॉ एसएस शरण, डॉ एनके सिंह, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ भोला मिश्र, डॉ उपेंद्र नारायण सिंह, डॉ कमल किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version