सरकारी आवास पर पूर्व जेलर का कब्जा
देवघर : मंडल कारा के सरकारी आवास पर पूर्व जेलर का अवैध कब्जा है. यहां से तबादला होने के बाद भी पूर्व जेलर सरकारी आवास में ताला बंद कर रखे हैं. अब तक सरकारी आवास को उनके द्वारा खाली नहीं किया गया है. वर्तमान जेलर जजर्र आवास में रहने को विवश हैं. यह मामला जेल […]
देवघर : मंडल कारा के सरकारी आवास पर पूर्व जेलर का अवैध कब्जा है. यहां से तबादला होने के बाद भी पूर्व जेलर सरकारी आवास में ताला बंद कर रखे हैं. अब तक सरकारी आवास को उनके द्वारा खाली नहीं किया गया है. वर्तमान जेलर जजर्र आवास में रहने को विवश हैं.
यह मामला जेल एआइजी के सामने उठा तो उन्होंने जानकारी से इनकार किया. पत्रकारों से उन्होंने कहा मामले की जांच करायेंगे और आवास जल्द ही खाली कराया जायेगा. इस संबंध में कई बार पत्रचार भी किया गया है.