नीतू देवी बनीं देवघर की डिप्टी मेयर

देवघर : देवघर नगर निगम चुनाव 2015 में निर्वाचित मेयर रीता राज सहित 36 वार्डो के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को संताल परगना प्रमंडल के प्रभारी आयुक्त वीणा श्रीवास्तव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके बाद अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के तहत वार्ड पार्षदों ने वोटिंग के जरिये डिप्टी मेयर के रूप में वार्ड संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 8:16 AM
देवघर : देवघर नगर निगम चुनाव 2015 में निर्वाचित मेयर रीता राज सहित 36 वार्डो के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को संताल परगना प्रमंडल के प्रभारी आयुक्त वीणा श्रीवास्तव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके बाद अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के तहत वार्ड पार्षदों ने वोटिंग के जरिये डिप्टी मेयर के रूप में वार्ड संख्या 23 की पार्षद नीतू देवी का चुनाव किया. डिप्टी मेयर को मेयर रीता राज ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.
शपथ ग्रहण के बाद डिप्टी मेयर के चयन के लिए आम सहमति बनाने की कोशिश की गयी. आम सहमति नहीं बन पायी. इसके बाद पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े की पसंदीदा वार्ड नंबर 16 से पार्षद माया देवी व वार्ड 23 से पार्षद नीतू देवी ने नामांकन किया. चुनाव के बाद नीतू देवी को 21 मत व माया देवी को 14 मत मिला. एक वोट निरस्त हो गया. नीतू के चुनाव जीतने के बाद माया देवी का हारना चर्चा का विषय बना रहा.

Next Article

Exit mobile version