23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतू देवी बनी देवघर की डिप्टी मेयर

मेयर रीता राज सहित 36 वार्ड पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ देवघर : देवघर नगर निगम चुनाव 2015 में नवनिर्वाचित मेयर रीता राज सहित 36 वार्ड पार्षदों को संताल परगना प्रमंडल के प्रभारी आयुक्त वीणा श्रीवास्तव ने विकास भवन में पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके बाद अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के […]

मेयर रीता राज सहित 36 वार्ड पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
देवघर : देवघर नगर निगम चुनाव 2015 में नवनिर्वाचित मेयर रीता राज सहित 36 वार्ड पार्षदों को संताल परगना प्रमंडल के प्रभारी आयुक्त वीणा श्रीवास्तव ने विकास भवन में पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.
इसके बाद अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के तहत वार्ड पार्षदों ने वोटिंग के जरिये डिप्टी मेयर के रूप में वार्ड संख्या 23 की पार्षद नीतू देवी का चुनाव किया. डिप्टी मेयर को मेयर रीता राज ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.
हुआ मतदान : सहमति नहीं बनने पर मतदान हुआ. मतदान में नीतू देवी ने प्रतिद्वंदी वार्ड संख्या 16 की पार्षद माया देवी को सात वोट से पराजित किया. मतदान प्रक्रिया में 36 वार्डो के पार्षदों ने डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए वोट डाला. इसमें से 21 पार्षदों ने नीतू देवी के पक्ष में तथा 14 पार्षदों ने माया देवी के पक्ष में वोट डाला. तकनीकी कारण से एक वोट निरस्त कर दिया गया.
डिप्टी मेयर के चुनाव में नहीं चली पूर्व मेयर की : शपथ ग्रहण के बाद डिप्टी मेयर के चयन के लिए आम सहमति बनाने की कोशिश की गयी. आम सहमति नहीं बन पायी. इसके बाद पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े की पसंदीदा वार्ड नंबर 16 से पार्षद माया देवी व वार्ड 23 से पार्षद नीतू देवी ने नामांकन किया. चुनाव के बाद नीतू देवी को 21 मत व माया देवी को 14 मत मिला. एक वोट निरस्त हो गया. नीतू के चुनाव जीतने के बाद माया देवी का हारना चर्चा का विषय बना रहा.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
समाहरणालय स्थित विकास भवन के सभागार में आयोजित समारोह में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. विकास भवन प्रवेश करने वालों को पुलिस की सुरक्षा जांच प्रक्रिया से होकर सभी को गुजरना पड़ा. पद व गोपनीयता की शपथ लेने के लिए मेयर रीता राज अपने पति पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े, परिवार के सदस्य व शुभेच्छुओं के साथ पहुंची थीं. कई पार्षदों के विलंब से पहुंचने की वजह से शपथ ग्रहण समारोह विलंब से प्रारंभ हुआ. दिन के 11.48 बजे प्रमंडलीय प्रभारी आयुक्त ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित मेयर रीता राज को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके बाद 11.50 बजे सभी 36 वार्डो के पार्षदों को प्रभारी आयुक्त ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. मेयर व पार्षदों को शपथ दिलाने के बाद डिप्टी मेयर के निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ की गयी.
निर्वाचन प्रक्रिया के तहत डिप्टी मेयर के रूप में चुनी गयी नीतू देवी को शाम 4.10 बजे नवनिर्वाचित मेयर ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. समारोह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमीत कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह अपर आयुक्त भगवान झा, निर्वाची पदाधिकारी सह देवघर मंडल कारा प्रभारी आशुतोष कुमार, दंडाधिकारी अमल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इंदू गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें