10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साउथ विहार एक्स: लूट मामले में पुलिस की छापेमारी, हिरासत में दो अपराधी

मधुपुर: दुर्ग-दानापुर साउथ विहार एक्सप्रेस में लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को रेल पुलिस ने लूटे गये नौ मोबाइल के साथ बरामद कर लिया. ये सभी मोबाइल रेल यात्रियों से गत गुरुवार की रात सशस्त्र अपराधियों ने विद्यासागर व काशीटांड़ के बीच ट्रेन का जंजीर खींच कर लूटा था. जीआरपी ने जामताड़ा जिले के करमाटांड़ […]

मधुपुर: दुर्ग-दानापुर साउथ विहार एक्सप्रेस में लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को रेल पुलिस ने लूटे गये नौ मोबाइल के साथ बरामद कर लिया. ये सभी मोबाइल रेल यात्रियों से गत गुरुवार की रात सशस्त्र अपराधियों ने विद्यासागर व काशीटांड़ के बीच ट्रेन का जंजीर खींच कर लूटा था.

जीआरपी ने जामताड़ा जिले के करमाटांड़ में छापेमारी कर लालू मियां को जबकि लोहरबंदा से शमशेर मियां को गिरफ्तार किया. बताते चलें कि अपराधियों ने दस-पंद्रह मिनट ट्रेन में लूटपाट मचाया था. जिसके बाद ट्रेन उक्त स्थल पर तकरीबन 35 मिनट तक खड़ी थी.

लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने थ्री टियर बोगी संख्या एस-6 के बर्थ संख्या 66 पर सवार छत्तीसगढ़ के एएसआइ ब्रrादीन पांडेय पर पत्थर से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. इसके साथ ही ट्रेन में सवार रेल यात्री राहुल कुमार का मोबाइल, पूजा कुमारी का बैग, पायल, बिछिया, सुरेश पासवान का बैग जिसमें ढाई हजार नगदी था आदि लेकर अपराधी भाग गये.

कहते हैं रेल थाना प्रभारी

रेल थाना प्रभारी अजरुन तिवारी ने कहा कि साउथ विहार में लूटकांड डकैती में परिवर्तित होगा. पूरे कांड का पटाक्षेप कर लिया गया है. कांड में संलिप्त सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही सबों की गिरफ्तारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें