वोटर लिस्ट में दो जगह नाम होने की चुनाव आयुक्त से शिकायत
देवघर: नगर निगम क्षेत्र देवघर के वार्ड संख्या 33 के कई नागरिकों ने चुनाव आयुक्त रांची को शिकायत आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि वार्ड पार्षद बबीता देवी का नाम दो जगह वोटर लिस्ट में शामिल है जो चुनाव नियमावली के विरुद्ध है. राज्य निर्वाचन आयोग को दिये आवेदन में उल्लेख है कि मोहनपुर […]
देवघर: नगर निगम क्षेत्र देवघर के वार्ड संख्या 33 के कई नागरिकों ने चुनाव आयुक्त रांची को शिकायत आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि वार्ड पार्षद बबीता देवी का नाम दो जगह वोटर लिस्ट में शामिल है जो चुनाव नियमावली के विरुद्ध है. राज्य निर्वाचन आयोग को दिये आवेदन में उल्लेख है कि मोहनपुर प्रखंड के (बुतरूवाडीह) सिंगरायडीह गांव स्थित भाग संख्या 345 के क्रम संख्या 79 में बबीता देवी पति अनोज कुमार राउत का नाम दर्ज है तथा वोटर कार्ड संख्या एमक्यूएस 2211613 है. साथ ही निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 के भाग संख्या 33/5 के क्रम संख्या 785 में बबीता देवी पिता टनेश्वर महतो वोटर कार्ड संख्या एमक्यूएस 1777606 अंकित है.
खुलासा किया है कि दो जगह नाम रहने के बाद भी चुनाव लड़ीं और विजयी हुई. इसकी जांच करा कर कार्रवाई का अनुरोध किया है. आवेदन में शांति देवी, सोनी कुमारी, विनय कुमार, विनोद कुमार, दशरथ राम, राम कुमार यादव, सीताराम यादव आदि के नाम हैं.
कहती हैं वार्ड पार्षद बबीता देवी वार्ड संख्या 33 की नव निर्वाचित वार्ड पार्षद बबीता देवी का कहना है कि चुनाव के पूर्व ही मैंने अपने नाम ग्रामीण क्षेत्र से हटाने का आवेदन प्रशासन को दे दी हूं. इसके बाद चुनावी मैदान में उतरी थी और विजयी हुई.नाम हटाने के सबूत भी मेरे पास है. लोग पुरानी रंजिश में तथा छवि को धूमिल करने के लिए मामले को तूल दे रहे हैं. सारे आरोप बेबुनियाद हैं.