निगम में चलता है सिंडिकेट का राज! बड़ी मछलियां नेट से बाहर

देवघर: देवघर नगर निगम में सहायक अभियंता समीर सिन्हा की गिरफ्तारी से यह बात तो साबित हो रहा है कि निगम में व्यापक भ्रष्टाचार है. एक करोड़ के काम में 15 लाख का रिश्वत मांगना यह साबित करता है कि निगम की योजनाओं में कमीशन का प्रतिशत फिक्स है. निगम में कोई भी ठेकेदार या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 7:45 AM
देवघर: देवघर नगर निगम में सहायक अभियंता समीर सिन्हा की गिरफ्तारी से यह बात तो साबित हो रहा है कि निगम में व्यापक भ्रष्टाचार है. एक करोड़ के काम में 15 लाख का रिश्वत मांगना यह साबित करता है कि निगम की योजनाओं में कमीशन का प्रतिशत फिक्स है. निगम में कोई भी ठेकेदार या एजेंसी काम करे तो उसे बिना कमीशन दिये वर्क ऑर्डर नहीं मिलता है.
लेकिन इस कमीशन के खेल में हिस्सेदार अकेले सहायक अभियंता समीर ही जिम्मेवार नहीं हैं. बल्कि निगम में एक ऑर्गेनाइज्ड सिंडिकेट का राज चलता है. समीर तो छोटी मछली है कमीशन के खेल में शामिल सिंडिकेट की बड़ी मछली तो नेट से बाहर है. अब डीसी ने समीर के कार्यकलापों की निगरानी जांच की अनुशंसा सरकार से की है. उच्चस्तरीय जांच ही इस बात का खुलासा कर पायेगी कि इस समीर के साथ और कौन-कौन इस सिंडिकेट में शामिल हैं.
अनुबंध इंजीनियर के जिम्मे करोड़ों का काम
जब से निगम बना है, तब से लेकर वित्तीय वर्ष 2014-15 तक के जो आंकड़े निगम से मिले हैं, उसके अनुसार तकरीबन 105 करोड़ का काम हुआ है. 105 करोड़ का काम करवाने का जिम्मा पांच इंजीनियर पर है. इनमें एक कार्यपालक अभियंता-राजेंद्र रजक, एक सहायक अभियंता-समीर सिन्हा और तीन कनीय अभियंता हैं. निगम में सिर्फ कार्यपालक अभियंता ही रेगूलर हैं शेष चारों इंजीनियर अनुबंध पर कार्यरत हैं. सूत्र बताते हैं कि 105 करोड़ में से अधिकांश काम का जिम्मा, मॉनिटरिंग, इ-टेंडर का कार्य आरोपित एइ समीर के ही जिम्मे था. एक अनुबंध इंजीनियर के जिम्मे करोड़ों का काम आवंटित करना भी सवालों के घेरे में है.
सिस्टम पर उठा सवाल
आरोपित इंजीनियर समीर ने ऑडियो क्लिप में जो बातें कही है, वह बेहद चौंकाने वाला है. उसने साफ कहा है कि कमीशन जो हम मांग रहे हैं सिस्टम के तहत है. सिस्टम को वे बिट्रे नहीं कर सकते. सवाल यह है कि क्या सिस्टम में सिर्फ समीर ही हैं. आखिर सिस्टम में उनके साथ कौन-कौन हैं? समीर के उपर भी कई अधिकारी हैं, सिस्टम में उनके नीचे भी कई लोग होंगे जो इस कमीशन के खेल में शामिल हैं. क्योंकि एक सहायक अभियंता खुलेआम सिस्टम की बात कह कर 15} कमीशन मांगने की हिमाकत नहीं कर सकता.

Next Article

Exit mobile version