मधुपुर रेलवे स्टेशन से 30 पिस्टल बरामद

मधुपुर: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो के बीच से 9 एमएम का 30 पिस्टल बरामद किया गया है. प्लेटफॉर्म पर इतनी भारी संख्या में पिस्टल बरामद होने से सनसनी फैली गयी. रेल पुलिस व आरपीएफ ने शाम को सर्च अभियान के दौरान अलग-अलग तीन काटरून में रखे इन पिस्टल को बरामद किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 7:46 AM
मधुपुर: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो के बीच से 9 एमएम का 30 पिस्टल बरामद किया गया है. प्लेटफॉर्म पर इतनी भारी संख्या में पिस्टल बरामद होने से सनसनी फैली गयी. रेल पुलिस व आरपीएफ ने शाम को सर्च अभियान के दौरान अलग-अलग तीन काटरून में रखे इन पिस्टल को बरामद किया. प्लेटफॉर्म पर भीड़ का फायदा उठाते हुए हथियार ले जाने वाले अपराधी बच कर निकल गये.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी प्रभारी अजरुन तवारी व आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज प्रेम पंचम के संयुक्त नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया. इस क्रम में अप प्लेटफॉर्म संख्या दो पर विभिन्न संदिग्ध वस्तुओं की जांच की गयी. जांच के क्रम में ही काटरून पर नजर पड़ी. जिसमें प्रत्येक काटरून में दस-दस पिस्टल था. चमचमाता हुआ उक्त पिस्टल 90 प्रतिशत निर्मित है.

इसमें पलचर व घोड़ा लगना बाकी था. सभी पिस्टल पूर्व में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के किशनपुर गन फैक्टरी से मिलता जुलता है. बताया जाता है कि उक्त सभी पिस्टल ट्रेन के माध्यम से तस्करी कर विभिन्न जगहों में भेजा जा रहा था. यह हथियार नक्सलियों तक भी पहुंचने की संभावना से रेल पुलिस इनकार नहीं कर रही है. रेल थाना प्रभारी अजरुन तिवारी ने दावा किया है कि बहुत जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version