मधुपुर जिला बने तभी होगा विकास : प्रमुख

मधुपुर: मधुपुर का चहुमुंखी विकास तभी संभव है जब इसे जिला बनाया जायेगा. इसके लिए काफी संघर्ष करने की जरूरत है. उक्त बातें प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने शहर के पंचमंदिर रोड स्थित झारखंड अध्ययन केंद्र में आयोजित मधुपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक में कही. इसकी अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह वरिष्ठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 7:54 AM

मधुपुर: मधुपुर का चहुमुंखी विकास तभी संभव है जब इसे जिला बनाया जायेगा. इसके लिए काफी संघर्ष करने की जरूरत है. उक्त बातें प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने शहर के पंचमंदिर रोड स्थित झारखंड अध्ययन केंद्र में आयोजित मधुपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक में कही. इसकी अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम ने की.

इस अवसर पर संघर्ष समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा कि आठ अक्तूबर को अनुमंडल कार्यालय में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम स्मार पत्र भी सौंपा जायेगा. इसके अलावा समिति के सदस्य रांची पहुंच कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कांग्रेस के नेता राजेंद्र सिंह से मिलेंगे.

मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष घनश्याम ने कहा कि मधुपुर को जिला बनाना अत्यावश्यक है, जिला बनने से लोगों को रोजगार सहित कई तरह के लाभ भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक मधुपुर जिला नहीं बनेगा यह संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर अस्तानंद झा ने कहा कि आंदोलन में सभी की भागीदारी होना जरूरी है. इस अवसर पर वरीय पत्रकार भोला सर्राफ, जगदीश वर्मा, भवानी प्रसाद, धनंजय प्रसाद, राशिद खां, महेश मिश्र, श्रीकिशुन, पीएम जिलानी, अनूप कुमार, श्यामलाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version