25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूब रूला रही है बिजली

देवघर: पिछले एक माह से अधिक समय से देवघर में बिजली संकट है. बीते शनिवार को पूरी रात बरमसिया, बेलाबगान, सकरुलर रोड, विधु भूषण सरकार रोड, टावर चौक, वीआइपी चौक मुहल्लावासियों को घुप अंधेरे में गुजरना पड़ा. रिमङिाम बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गरमी से थोड़ी राहत तो मिली. लेकिन, अंधेरे की […]

देवघर: पिछले एक माह से अधिक समय से देवघर में बिजली संकट है. बीते शनिवार को पूरी रात बरमसिया, बेलाबगान, सकरुलर रोड, विधु भूषण सरकार रोड, टावर चौक, वीआइपी चौक मुहल्लावासियों को घुप अंधेरे में गुजरना पड़ा. रिमङिाम बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गरमी से थोड़ी राहत तो मिली. लेकिन, अंधेरे की वजह से लोगों को काफी मुश्किलें हुई. बिजली गुल की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ा.

अस्पताल के वार्डो में रात भर मरीजों को इमरजेंसी लाइट में गुजारना पड़ा. बिजली की आपूर्ति नहीं होने की वजह से रविवार की सुबह लोगों को घरेलू कामकाज निबटाने में भी परेशानी हुई.

बिजली के अभाव में लोगों के घरों की टंकी में पानी नहीं पहुंचा. इधर, डाबरग्राम ग्रिड के अनुसार शनिवार की शाम साढ़े सात बजे से लगातार 65 मेगावाट (डीवीसी से रेल सहित 35 एवं एनटीपीसी फरक्का से 30 मेगावाट) बिजली की आपूर्ति हो रही है. लेकिन, बिजली आपूर्ति में कहां से फॉल्ट था. इसे विभाग भी सीधे तौर पर स्वीकारने को तैयार नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें