खूब रूला रही है बिजली

देवघर: पिछले एक माह से अधिक समय से देवघर में बिजली संकट है. बीते शनिवार को पूरी रात बरमसिया, बेलाबगान, सकरुलर रोड, विधु भूषण सरकार रोड, टावर चौक, वीआइपी चौक मुहल्लावासियों को घुप अंधेरे में गुजरना पड़ा. रिमङिाम बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गरमी से थोड़ी राहत तो मिली. लेकिन, अंधेरे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 7:54 AM

देवघर: पिछले एक माह से अधिक समय से देवघर में बिजली संकट है. बीते शनिवार को पूरी रात बरमसिया, बेलाबगान, सकरुलर रोड, विधु भूषण सरकार रोड, टावर चौक, वीआइपी चौक मुहल्लावासियों को घुप अंधेरे में गुजरना पड़ा. रिमङिाम बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गरमी से थोड़ी राहत तो मिली. लेकिन, अंधेरे की वजह से लोगों को काफी मुश्किलें हुई. बिजली गुल की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ा.

अस्पताल के वार्डो में रात भर मरीजों को इमरजेंसी लाइट में गुजारना पड़ा. बिजली की आपूर्ति नहीं होने की वजह से रविवार की सुबह लोगों को घरेलू कामकाज निबटाने में भी परेशानी हुई.

बिजली के अभाव में लोगों के घरों की टंकी में पानी नहीं पहुंचा. इधर, डाबरग्राम ग्रिड के अनुसार शनिवार की शाम साढ़े सात बजे से लगातार 65 मेगावाट (डीवीसी से रेल सहित 35 एवं एनटीपीसी फरक्का से 30 मेगावाट) बिजली की आपूर्ति हो रही है. लेकिन, बिजली आपूर्ति में कहां से फॉल्ट था. इसे विभाग भी सीधे तौर पर स्वीकारने को तैयार नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version