1601 लाभुकों के बीच 7. 92 करोड़ का ऋ ण वितरित
देवघर: वनांचल ग्रामीण बैंक की ओर से रविवार को बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन हुआ. इस कैंप में 1601 लाभुकों के बीच पीएमइजीपी, केसीसी, वाहन व अन्य ऋ ण योजनाओं के तहत 1601 लाभुकों के बीच 7.92 करोड़ ऋण का वितरण किया गया. इससे पूर्व उक्त कैंप का उदघाटन […]
देवघर: वनांचल ग्रामीण बैंक की ओर से रविवार को बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन हुआ. इस कैंप में 1601 लाभुकों के बीच पीएमइजीपी, केसीसी, वाहन व अन्य ऋ ण योजनाओं के तहत 1601 लाभुकों के बीच 7.92 करोड़ ऋण का वितरण किया गया.
इससे पूर्व उक्त कैंप का उदघाटन नाबार्ड के डीडीएम (जिला विकास प्रबंधक) बैद्यनाथ सिंह ने किया. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अलग-अलग सेक्टर में धीमी गति से ऋ ण वितरण की प्रक्रिया चल रही थी. उसे गति प्रदान करने के लिए शिविर के माध्यम से जरूरत मंद लोगों के बीच ऋ ण शिविर का कार्यक्रम रखा गया.
इस शिविर में विभिन्न योजना मद में कुल सात करोड़ 92 हजार 450 रुपये(7.92) का ऋ ण वितरण किया गया. वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक कृषि क्षेत्र में और अधिक ऋण वितरित किये जायेंगे. इस अवसर पर वनांचल ग्रामीण बैंक के प्रबंधक (ऋ ण) मोहन प्रसाद व प्रबंधक (कार्मिक) कौशलेंद्र शर्मा, सीपी सिंह (जिला को-ऑर्डिनेटर), कार्यालय सहायक संतोष कुमार दे व अमरनाथ झा सहित 25 गांवों के किसान उपस्थित थे.