देवघर: देर शाम एसडीओ जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर खिलाड़ियों के आवास व भोजन के मसले पर विस्तृत चर्चा की गयी. सत्संग आश्रम के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित शेखर गुप्ता ने कहा कि सचिव बाहर हैं.
संभावना है कि सोमवार को उनके आ जाने पर सत्संग परिसर में खिलाड़ियों को ठहराने संबंधी समस्या दूर हो जायेगी. उसके अलावा नटराज विहार, वैद्यनाथ विहार व मारवाड़ी कांवर संघ में भी खिलाड़ियों को ठहराने पर चर्चा हुई. उधर भोजन के विषय में अंतिम निर्णय लिया गया कि केके स्टेडियम परिसर में ही खिलाड़ियों के लिए भोजन बनेगा. लड़के व लड़कियों के लिए खाने की अलग-अलग कमरे में व्यवस्था होगी. उक्त जानकारी डीएसए के सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय ने दी. उन्होंने बताया कि, मार्च पास्ट के दौरान जैप-पांच व आरके मिशन के बालकों का बैंड खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेगा.
स्मारिका की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी
बैठक के क्रम में स्मारिका समिति के संयोजक सह डीपीआरओ विंदेश्वरी कुमार झा ने स्मारिका की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने कहा कि देवघर के पर्यटन स्थल व खेल का उसमें समावेश होगा. ताकि दूर-दराज से आने वाले खिलाड़ियों के दिल-दिमाग में देवघर की खूबसूरत झांकी पेश की जा सके .इसके लिए डीसी की ओर से सरकारी पदाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है.
ये सभी थे बैठक में : बैठक में पार्षद रीता चौरसिया, प्रभुनाथ पांडेय, प्रो रामनंदन सिंह, रामसेवक गुंजन, आलोक, धर्मेद्र देव व गंगाराम मिश्र आदि ने भाग लिया.