देवघर: नगर भवन के सभागार में रविवार को जादूगर एम सरकार के जादू शो की शुरुआत हुई. एक माह तक चलने वाले इस शो का उदघाटन अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) जय ज्योति सामंता ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा जादू हो या सर्कस. यह सभी कला अद्भुत है. इन कलाओं के माध्यम से बच्चे, बड़े व बुजुर्गो का जहां एक तरफ मनोरंजन होता है.
वहीं दूसरी ओर समाज को एक प्लेटफार्म प्रदान कर जोड़ने का काम भी होता है. ऐसे में इस तरह की कला को प्रोत्साहन मिलना चाहिए. इस अवसर पर नगर भवन के हॉल में जिला सूचना पदाधिकारी एबी रॉय, जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर, प्रो रामनंदन सिंह, शो के संचालक पंकज राज सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे.
हैरतअंगेज कारनामों से दर्शकों का मन मोहा : उदघाटन समारोह में जादूगर एम सरकार ने अपने हैरत अंगेज कारनामों से दर्शकों का मन मोह लिया. जादूगर ने एक से बढ़कर एक कारनामे दिखाये. इसमें एक लड़की को तीन हिस्सों में बांटने, जलते अंगारे के बीच से लड़की को सुरक्षित निकालने, बक्से में खुद को बंद कर हॉल के मुख्य दरवाजे से प्रवेश करने के अलावा दर्शकों की मौजूदगी में स्टेज से बाइक को गायब कर देने का कारनामा दिखाया गया.