जलसार पार्क संचालक ने निगम को दिया अल्टीमेटम

देवघर: जलसार पार्क के संचालक हरिशंकर चौबे ने जलसार पार्क चलाने में असमर्थता जतायी है. घाटे से परेशान श्री चौबे ने इसकी लिखित सूचना सीइओ अलोइस लकड़ा को दे दी है. अपने आवेदन में कहा कि जलसार पार्क की हालत खस्ता हो गयी है. लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं है. बोट सड़ चुका है. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 7:56 AM

देवघर: जलसार पार्क के संचालक हरिशंकर चौबे ने जलसार पार्क चलाने में असमर्थता जतायी है. घाटे से परेशान श्री चौबे ने इसकी लिखित सूचना सीइओ अलोइस लकड़ा को दे दी है.

अपने आवेदन में कहा कि जलसार पार्क की हालत खस्ता हो गयी है. लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं है. बोट सड़ चुका है. इसमें दुर्घटना होने की संभावना को देखते हुए तालाब से हटा दिया गया है. इससे घाटा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अब तक लगभग तीन लाख का नुकसान हो चुका है. कर्मचारियों को मानदेय नहीं दे पा रहे हैं.

इस संबंध में श्री चौबे ने बताया कि सितंबर 2009 में निगम से जलसार पार्क चलाने के लिए लिया था. उस समय समुचित सुविधा थी. लेकिन इसके बाद सभी सामान एक -एक कर पुराना होकर खराब होते गया. विभाग की ओर से नया कुछ नहीं मिला. इससे घाटा बढ़ने लगा. कर्मचारियों को मानदेय भी घर से देना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अभी पर्व त्यौहार नजदीक था. पार्क में समुचित सुविधा होने से कमाई भी होती. दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ आदि त्यौहार नजदीक है. पर्व शुरू होने से पहले यदि विभाग ने मनोरंजन के साधन मुहैया नहीं कराया तो मजबूरन वापस कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version