खुद आग लगाया था बेटे ने

देवघर: झुलसने के बाद मौत हुए लीलाबरन गांव निवासी प्रमोद यादव की मां ज्ञानेश्वरी देवी ने पुलिस को बयान दिया है कि बेटे ने खुद आग लगायी थी. पुत्र की मौत के पीछे किसी का दोष नहीं है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 7:56 AM

देवघर: झुलसने के बाद मौत हुए लीलाबरन गांव निवासी प्रमोद यादव की मां ज्ञानेश्वरी देवी ने पुलिस को बयान दिया है कि बेटे ने खुद आग लगायी थी. पुत्र की मौत के पीछे किसी का दोष नहीं है.

यह बयान ज्ञानेश्वरी देवी ने रविवार को अस्पताल पुलिस केंद्र में एसडीपीओ अनिमेष नैथानी व मोहनपुर थाना प्रभारी अशोक शर्मा को दी है. मृतक की मां ने कहा पुत्र मानसिक रूप से अस्वस्थ भी था. बीच-बीच में घर से बिना कुछ बताये निकल जाता था. घटना के दिन वह चचेरे भाई से शादी का हिसाब मांग रहा था.

इसी में दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और उसने खुद को आग लगा लिया. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर पड़ताल कर रही है. एसडीपीओ ने कहा मृतक की मां ने जो बयान दिया, इसकी सत्यता की जांच की जायेगी. इसके बाद कोई निर्णय लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version