मलमास की पहली सोमवारी पर उमड़ी भीड़, कतार पहुंची तिवारी चौक के पार
देवघर: मलमास मेला की पहली सोमवारी पर अहले सुबह से ही जलार्पण करने आये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों की कतार तिवारी चौक के पार पहुंच गयी. आज व कल मलमास मेला में आये भक्तों द्वारा शुभ तिथि तेरस (त्रयोदशी) पर अप्रत्याशित भीड़ की संभावना है. दो दिन में एक लाख से अधिक भक्तों […]
देवघर: मलमास मेला की पहली सोमवारी पर अहले सुबह से ही जलार्पण करने आये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों की कतार तिवारी चौक के पार पहुंच गयी. आज व कल मलमास मेला में आये भक्तों द्वारा शुभ तिथि तेरस (त्रयोदशी) पर अप्रत्याशित भीड़ की संभावना है. दो दिन में एक लाख से अधिक भक्तों की पहुंचने की संभावना है.
इसके लिये जिला प्रशासन व मंदिर प्रबंधन ने तैयारी पूरी कर ली है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. वहीं सोमवारी की भीड़ कंट्रोल करने के लिये एसडीपीओ दीपक पांडे, मंदिर थानेदार मनोज सिन्हा, नगर थानेदार मनोज गुप्ता सहित कई पदाधिकारी घंटों मंदिर में मौजूद रहे.