गिरफ्तार गुड्ड ने बताया अपने और साथियों का नाम, फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये रात भर हुई छापेमारी

देवघर: पुलिस को गुड्डू ने बताया कि शिवगंगा के समीप गणोश कला मंदिर के सामने वह यजमान का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान पांच की संख्या में पहुंचे उन आरोपितों ने उसे पकड़ कर मारपीट शुरू की. उनलोगों में से दो के पास एक नाइन एमएम की पिस्तौल व एक देसी कट्टा था. कनपट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:51 AM
देवघर: पुलिस को गुड्डू ने बताया कि शिवगंगा के समीप गणोश कला मंदिर के सामने वह यजमान का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान पांच की संख्या में पहुंचे उन आरोपितों ने उसे पकड़ कर मारपीट शुरू की. उनलोगों में से दो के पास एक नाइन एमएम की पिस्तौल व एक देसी कट्टा था. कनपट्टी पर हथियार सटा कर गुड्डू को सिंह दरवाजा के रास्ते चंद्रशेखर ओझा पथ में ले गये. दुकानदारों से उसने बचाने की अपील भी की थी, किंतु कोई आगे नहीं आया.

आगे फुटओवर ब्रिज के पास से मानसिंघी के रास्ते में उतारा व पीछे की तरफ से झाड़ी होकर नेहरु पार्क स्थित उक्त स्कूल परिसर में घुसा लिया, जहां उनलोगों का एक साथी दोनाली बंदूक हाथ में लेकर बैठा हुआ था. अपनी जान बचाने के लिये गुड्डू ने मौसेरे भाई दुर्गेश को मोबाइल से कॉल कर दिया. कॉल करता देख एक आरोपित ने उसके हाथ से मोबाइल छिनतई कर ली व अगले से बात कहते हुए गाली-गलौज करते हुए कहा आज उसके भाई का काम तमाम कर देंगे. इसके बाद मोबाइल पटक दिया, जिससे स्वीच ऑफ हो गया. इसी बीच पीछे से वहां पुलिस पहुंची तो लोडेड दोनाली बंदूक को उनलोगों ने झाड़ी में फेंक दिया. वहीं अन्य हथियार के साथ दो आरोपित भाग निकलने में सफल हो गया. पुलिस ने उक्त स्थल से चार आरोपितों को दबोच लिया.

गुड्डू के कहने पर हथियार खोजा पुलिस ने
गुड्डू के बताने पर पुलिस ने झाड़ी से डीबीबीएल बंदूक खोज कर निकाला. अन्य हथियारों की खोज के लिये भी काफी देर तक पुलिस ने झाड़ी में खोजबीन की. इसके बाद एसडीपीओ पहुंचे और बरामद हथियार सहित आरोपितों को साथ में नगर थाना लाया. थाने में पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अन्य साथियों के नाम की जानकारी दी. अन्य की गिरफ्तारी व हथियार बरामदगी के लिये देर रात में पंडित बीएन झा रोड व बिलासी टाउन इलाके में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी.
पंकज नाम के युवक से खरीदी है दोनाली बंदूक
आरोपितों ने पूछताछ में एसडीपीओ को जानकारी दी है कि उक्त दोनाली बंदूक उनलोगों ने पंकज नाम के युवक से खरीदी है. पंकज भी डकैती, लूट समेत हत्या आदि कई कांडों का वांछित रह चुका है. पुलिस अब पंकज को भी तलाश रही है.
पांच दिन पूर्व आदर्श के साथ हुई थी मारपीट
सूत्रों के अनुसार शिवगंगा इलाके में आरोपितों का आतंक है. डर से आसपास के लोग भी उनलोगों को कुछ नहीं बोल पाते हैं. सूत्रों पर भरोसा करें तो पांच दिन पूर्व बिलासी इलाके के ही आदर्श तिवारी नाम के युवक को उठा कर उनलोगों ने नेहरु पार्क के उक्त स्कूल में ले गया था. पांच बजे शाम से देर शाम करीब साढ़े सात बजे तक उसे वहीं रखा था और काफी मारपीट की थी. अब भी उसके शरीर के कई हिस्सों में दाग है. उस दिन भी आरोपितों ने उसे हथियार का भय दिखाया था.

Next Article

Exit mobile version