विकास एवं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना महती जवाबदेही

देवघर: देवघर नगर निगम चुनाव संपन्न हो गया. जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मेयर के रूप में रीता राज एवं 36 पार्षदों का चयन कर लिया. अप्रत्यक्ष चुनाव के जरिये पार्षदों ने भी डिप्टी मेयर के रूप में नीतू देवी का चयन कर लिया है. मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों ने पद व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 8:55 AM
देवघर: देवघर नगर निगम चुनाव संपन्न हो गया. जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मेयर के रूप में रीता राज एवं 36 पार्षदों का चयन कर लिया. अप्रत्यक्ष चुनाव के जरिये पार्षदों ने भी डिप्टी मेयर के रूप में नीतू देवी का चयन कर लिया है. मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों ने पद व गोपनीयता की शपथ भी ले लिया है.

अब नवनिर्वाचित मेयर एवं डिप्टी मेयर के कंधे पर शहर के विकास की महती जवाबदेही है. अगले पांच वर्षो में जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के साथ शहर की स्थायी आबादी, फ्लोटिंग पोपुलेशन सहित भौगोलिक संरचना के अनुरूप विकास करना जनप्रतिनिधियों के कर्तव्य में शुमार हो गया है. पिछले पांच वर्ष के टर्म में शहर का अपेक्षाकृत विकास नहीं हुआ. करोड़ों रुपये खर्च के बाद भी नगर निगम क्षेत्र में अपेक्षाकृत विकास कार्य नहीं हुआ. आज भी निगम क्षेत्र की ट्रैफिक समस्या बरकरार है. छोटे-बड़े निजी एवं व्यावसायिक वाहनों के लिए पार्किग का इंतजाम नहीं है. निगम क्षेत्र की जनता को न तो कूड़ा-कचरा से निजात मिली है न ही पीने का साफ पानी की जनता को मयस्सर हो पाया है. आज भी शहर के अधिकांश लोगों को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ता है. कभी-कभी तो दूर तलक भटकना पड़ता है.

प्रमुख चुनौतियां :
वार्ड क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति एवं ड्राइ जोन में सुलभ तरीके से आमलोगों को पानी उपलब्ध कराना
नियमित साफ-सफाई एवं कूड़ा-कचरा को डंप करने के लिए स्थायी डंपिंग ग्राउंड का बंदोबस्त
शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति दिलाना
छोटे-बड़े निजी व व्यावसायिक वाहनों के लिए पार्किग की सुविधा उपलब्ध कराना
स्थायी ऑटो स्टैंड का निर्माण एवं बस स्टैंड का स्थायी बंदोबस्त कराना
सहज तरीके से निजी एवं व्यावसायिक भवन निर्माण के लिए नक्शा स्वीकृत करना
देवघर के पुराने एवं नये भवनों का रेंटल फिकसेशन करना
बारिश का पानी एवं गंदे पानी की निकासी के लिए सिवरेज- ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करना
निगम में शामिल किये गये 44 गांवों में आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने के साथ समुचित विकास
वार्डो के विभिन्न मुहल्लों की नियमित साफ-सफाई एवं कूड़ा-कचरा का उठाव
बच्चों के लिए खेल ग्राउंड का निर्माण, चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार व विस्तारीकरण
क्लब ग्राउंड का सौंदर्यीकरण
– शिवगंगा सहित निगम क्षेत्र के तालाबों का जीर्णोद्धार एवं तालाबों की सुरक्षा

Next Article

Exit mobile version