डिप्टी मेयर नीतू देवी ने संभाला कार्यभार
देवघर: नगर निगम की नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर नीतू देवी ने सोमवार को कार्यभार संभाला. नगर निगम पहुंचने पर डिप्टी मेयर को सीइओ अलोइस लकड़ा ने बुके देकर स्वागत किया तथा कर्मचारियों ने भी बारी-बारी से डिप्टी मेयर का स्वागत करते हुए अपना परिचय दिया. पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी मेयर ने कहा कि नगर […]
देवघर: नगर निगम की नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर नीतू देवी ने सोमवार को कार्यभार संभाला. नगर निगम पहुंचने पर डिप्टी मेयर को सीइओ अलोइस लकड़ा ने बुके देकर स्वागत किया तथा कर्मचारियों ने भी बारी-बारी से डिप्टी मेयर का स्वागत करते हुए अपना परिचय दिया. पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी मेयर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र का विकास ही सर्वोपरि कार्य है. विकास कार्य मां और बेटी मिल कर करेंगे.
मां का मतलब महापौर से है. पूरी कोशिश होगी कि नियमित बोर्ड की बैठक की जाये. पिछले टर्म में बोर्ड मीटिंग में लिये गये प्रस्ताव जो लंबित हैं, उसे सूचीबद्ध करते हुए धरातल पर उतारने का काम करूंगी. इसके लिए मेयर व जनता की सहयोग भी अपेक्षित है. निगम में पदाधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी नहीं चलेगी. मौके पर पार्षद मृत्युंजय कुमार, रवि कुमार, पेंतर महथा, पूर्व पार्षद सचिन चरण मिश्र, पतंजलि नारायण सुमन, सुमन पंडित, सीइओ अलोइस लकड़ा, समीर नाथ खवाड़े, कालीनाथ खवाड़े, निहाल कुमार, सुनैना देवी, शैलेश चरण मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे.
सीइओ से किया विचार-विमर्श : डिप्टी मेयर ने सीइओ के साथ बैठक कर थाना में पड़ी जेसीबी मशीन पर बात की. कहा कि पिछले चार माह से थाना में जेसीबी मशीन क्यों पड़ी है. निगम में दो लीगल एडवाइजर भी हैं, बावजूद कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. आमजनों को शिकायत दर्ज कराने के लिए कार्यालय कक्ष में एक लैंडलाइन फोन लगाने का निर्देश दिया ताकि आमजन अपनी शिकायत दर्ज करा सके. कर्मचारियों के लंबित वेतन यथाशीघ्र भुगतान करने, सेनेट्री इंस्पेक्टर द्वारा मांगों गये 50 दैनिक मजदूरों को यथाशीघ्र बहाल करने व कूड़ा-कचरा उठाने वाली गाड़ियों की मरम्मत का भी निर्देश दिया.