मलमास मेला : त्रयोदशी तिथि पर उमड़े श्रद्धालु, 50 हजार भक्तों ने किया जलार्पण
देवघर: मलमास के पहले तेरस (त्रयोदशी तिथि) पर जलार्पण करने आये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह ही भक्तों की कतार तिवारी चौक के पार पहुंच गयी. जिला प्रशासन की चुस्त व्यवस्था को घुसपैठियों ने ठेंगा दिखाते हुए मंदिर के संस्कार मंडप में दिन भर घुसपैठ जारी रहा. कई बार कतार चलने में विलंब […]
देवघर: मलमास के पहले तेरस (त्रयोदशी तिथि) पर जलार्पण करने आये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह ही भक्तों की कतार तिवारी चौक के पार पहुंच गयी.
जिला प्रशासन की चुस्त व्यवस्था को घुसपैठियों ने ठेंगा दिखाते हुए मंदिर के संस्कार मंडप में दिन भर घुसपैठ जारी रहा. कई बार कतार चलने में विलंब होने से भक्तों को काफी परेशानियों हुई. हालांकि पुलिस प्रशासन की चुस्त व्यवस्था की वजह से रूट लाइन में घुसपैठ नहीं हुआ.
संस्कार मंडप में दंडाधिकारी व पुलिस बल के सामने घुसपैठ हो रहा था. मंदिर का पट बंद होने तक करीब 50 हजार शिव भक्तों ने जलार्पण कर मंगलकामना की. व्यवस्था में डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित सभी थाना प्रभारियों को भी लगाया गया था.