देवघर: सदर अस्पताल के डीएस चेंबर में ब्लड बैंक की समस्या को लेकर रक्तदान करनेवाली समितियों के साथ बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी डीएस डॉ अवधेश सिंह ने किया. बैठक में सर्व सम्मति से चार प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें हर महीने के 25 से 30 तारीख के बीच ब्लड बैंक के रक्तदाताओं के साथ बैठक होगी. साथ ही सिविल सजर्न से अनुरोध किया गया है कि नये नियम को बदलें जिससे पहले की तरह डोनर कार्ड, ब्लड बैंक से ब्लड ले सकें.
वहीं ब्लड बैंक को सुचारु रूप से संचालन के लिए संचालन समिति बनायी जाय. बैठक में अक्तूबर 2013 के लिए ब्लड डोनेशन का लक्ष्य 80 यूनिट तय किया गया है जिसकी जिम्मेदारी नारायण टिबड़ेवाल, पवन टमकोरिया एवं डॉ सुनील आर्या को दिया गया है.
इसके लिए वे रक्तदाताओं से संपर्क करेंगे. मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता, केशव रक्त कोष समिति के अध्यक्ष नारायण टिबड़ेवाल, रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष पवन टमकोरिया,सचिव आलोक मल्ल्कि, महात्मा हैनिमेन सेवा समिति के अध्यक्ष डा सुनील कुमार आर्या, लायंस क्लब के अध्यक्ष उदय झा, झारखंड बंगाली समिति के सचिव कमल चंद्र सरकार, सह सचिव गणोश कर, वनांचल ग्रामीण बैंक के मोहन प्रसाद, ब्लड बैंक के एलटी पारस नाथ अंबे उपस्थित थे.