जांच के लिए डीआइ ने लिया दवा का सैंपल

देवघर: सदर अस्पताल में मरीजों के बीच वितरित हो रही खासिनो सिरप पर रोक लगने के बाद सोमवार को ड्रग इंस्पेक्टर (डीआइ) कुमार रजनीश ने सिरप का सैंपल कलेक्ट किया और जांच के लिए लैब भेजने की बात कही. उन्होंने कहा कि दवा के वितरण पर एसीएमओ सह प्रभारी सीएस डा दीपक कुमार सिन्हा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2013 10:28 AM

देवघर: सदर अस्पताल में मरीजों के बीच वितरित हो रही खासिनो सिरप पर रोक लगने के बाद सोमवार को ड्रग इंस्पेक्टर (डीआइ) कुमार रजनीश ने सिरप का सैंपल कलेक्ट किया और जांच के लिए लैब भेजने की बात कही. उन्होंने कहा कि दवा के वितरण पर एसीएमओ सह प्रभारी सीएस डा दीपक कुमार सिन्हा ने रोक लगा दी है. लैब से जांच रिपोर्ट आने तक दवा के वितरण पर रोक जारी रहेगा.

डीआइ ने कहा कि लैब से अनुरोध किया जायेगा कि शीघ्र रिपोर्ट भेज दी जाय. रिपोर्ट आने के बाद यदि दवा की गुणवत्ता सही रहेगी तो दवा का वितरण होगा. सदर अस्पताल को लगभग 5500 खासिनो सिरप दिया गया है. मरीजों के द्वारा मिल रहे शिकायत के बाद सिरप के वितरण पर रोक लगी है.

दवा में निम्‍न स्तरीय गुणवत्ता पायी गयी
सैंपल कलेक्ट करते समय डीआइ से दो दवाओं की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर कहा कि लैब से दोनों दवा की रिपोर्ट आयी है. उसमें निमA स्तर की गुणवत्ता पायी गयी है. उसकी रिपोर्ट ड्रग कंट्रोल विभाग रांची व सदर अस्पताल को भेज दिया गया है. इस पर कार्रवाई विभाग द्वारा की जायेगी. वहीं तीसरी दवा ऑक्सीटॉक्सीन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसकी जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version