स्वयंसेवी संस्था संवाद के सहयोग से पूरे गांव में सोलर लाइट लगाया गया. हूल दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में इसक उदघाटन मंगलवार को प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह व वयोवृद्ध पत्रकार भोला सर्राफ ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर ग्रामीणों के बीच अक्षय ऊर्जा का उपकरण वितरण किया. संस्था के घनश्याम ने कहा कि आजादी के इतने दशक बाद भी यह गांव में बिजली नहीं होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा पूर्व में ही इस गांव को अक्षय ऊर्जा से जगमगाने का संकल्प लिया था.
उन्होंने कहा कि हूल दिवस के अवसर पर लोगों को रोशनी दिया गया है. गांव के बच्चे अपनी पठन-पाठन सुचारु रूप से कर सकेंगे. प्रमुख ने कहा कि संवाद संस्था की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है. उन्होंने कहा कि गांव में अक्षय ऊर्जा से बल्ब व पंखे चलेंगे. उन्होंने कहा कि यह संस्था का प्रयास ही है कि इस गांव के लोगों को आजादी के बाद बिजली मिली.