15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : पांच साइबर आरोपी गिरफ्तार, देश भर में ठगी के 17 लिंक मिले

सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर सभी ने साइबर क्राइम में संलिप्त होने की बात कबूल की है. साथ ही पूछताछ में साइबर क्राइम करने के तरीके भी बताये हैं.

देवघर : साइबर थाना की पुलिस ने रविवार रात में मोहनपुर, देवीपुर व बुढ़ैई थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर पांच साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को साइबर थाना लाकर पूछताछ व तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से सात मोबाइल व 15 फर्जी सिम कार्ड जब्त किये गये. इसकी जांच साइबर सेल ने की, इससे देश भर में साइबर क्राइम के 17 लिंक मिले हैं. इसके माध्यम से करोड़ों रुपये की ठगी की गय है, जिसकी जांच की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरसा गांव निवासी नारायण पंडित, बुढ़ैई थाना क्षेत्र के झिलुआ गांव निवासी मोहम्मद आलम अंसारी, मनोहर अंसारी, जमरूद्दीन अंसारी तथा देवीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा मेरखी गांव निवासी पंकज कुमार दास शामिल हैं.

आरोपितों के पास से सात मोबाइल व 15 फर्जी सिम कार्ड जब्त

इस संबंध में सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर सभी ने साइबर क्राइम में संलिप्त होने की बात कबूल की है. साथ ही पूछताछ में साइबर क्राइम करने के तरीके भी बताये हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे विभिन्न वेबसाइट से योजनाओं के लाभुक की जानकारी व मोबाइल नंबर निकालने के बाद सरकारी अधिकारी बनकर फोन करते हैं. इसके बाद योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उसे अपने जाल में फंसा कर मोबाइल लिंक, खाता नंबर आदि की जानकारी लेकर ठगी करते हैं. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी बनकर विभिन्न बैंकों का क्रेडिट कार्ड में केवाइसी अपडेट करने का झांसा देकर भी ठगी करते हैं.

Also Read: देवघर नगर निगम से पूछ रहे शहरवासी, क्या कचरे से होगा नववर्ष का स्वागत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें